जमुई (झाझा): जिले के करहरा पंचायत अंतगर्त छप्पर घुटु गांव के आदिवासी टोला में शनिवार की देर रात चार से पांच की संख्या में अपराधियों द्वारा घर में घुसकर लोगों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ितों के अनुसार अपराधियों ने अपने आप को पुलिस बताते हुए घर में घुसकर ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं मारपीट में घायल हुए बालकिशोर मरांडी, राजूद हासंदा, संजय हासंदा को इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात लगभग दो बजे अचानक घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाने की आवाज आई. जब घर के अंदर से पूछा तो उन्होंने अपने आप को पुलिस बताया. वहीं दरवाजा खोलते ही लगभग दर्जनभर लोग घर मे घुसकर कुछ लोगों का नाम लेते हुए खोजबीन करने लगा.
ये भी पढ़ें:- बक्सर: पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने मचाया उत्पात, पैसे मांगने पर कर्मी से मारपीट, गाड़ी से रौंदने का प्रयास
घर में की तोड़फोड़ और मारपीट
इस दौरान उन्होंने घर में रखा खाने पीने की सामग्री को फेंकना शुरू कर दिया. जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो घर के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं घर में रखे बक्से का ताला भी तोड़ दिया. इस पिटाई में परिवार के कई सदस्य घायल हुए हैं.