जमुई: बिहार के जमुई कोर्ट में इनामी अपराधी सुरेंद्र मंडल उर्फ पप्पू मंडल ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वह जिले का टॉप टेन में वांछित एवं इनामी घोषित फरार नामजद अभियुक्त है. उसपर जमुई टाउन थाने में विभिन्न धाराओं के मामले दर्ज हैं. पुलिस लगातार बिहार और झारखंड स्थित लगभग एक दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन गुरुवार को अपराधी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
जमुई कोर्ट में अपराधी ने किया सरेंडर: जानकारी देते हुऐ जमुई एसडीपीओ संतोष सुमन ने बताया कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित की गई. पुलिस टीम लगातार बिहार और झारखंड स्थित लगभग एक दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस दबिश से परेशान होकर अपराधी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उक्त नामजद अभियुक्त पर जमुई टाउन थानें में विभिन्न धाराओं के मामले दर्ज थे.
जमुई एसपी ने हाईकोर्ट में किया था पिटिशन फाइल: उन्होंने बताया कि फरार अपराधी पप्पू मंडल की जमानत को निरस्त करने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी जमुई एवं पुलिस अधीक्षक जमुई द्वारा माननीय उच्च न्यायालय पटना में अभियुक्त के खिलाफ पिटिशन फाइल किया गया था. अभियुक्त के द्वारा अपने स्थान पर किसी अन्य फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर न्यायालय से जमानत लेने का प्रयास किया गया था
पुलिस को नहीं लगी भनक: मिली जानकारी के अनुसार दो लाख का इनामी अपराधी पप्पू मंडल हांलाकि अभी इनाम की राशि की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पप्पू मंडल की गिरफ्तारी के लिए जमुई पुलिस एक दर्जन संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन पप्पू मंडल पुलिस को चकमा दे रहा था.
ये भी पढ़ें
Jamui News: कुर्की के डर से शराब तस्करों ने किया सरेंडर, कार्रवाई के लिए नालंदा गई थी जमुई पुलिस
Jamui News: सरेंडर करने वाले हार्डकोर नक्सली सुरंग यादव पर गिरीडीह में चलेगा देशद्रोह का केस