जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने एक मुखिया के घर से दो देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया (Criminal Arrested In Jamui) है. अपराधी की गिरफ्तारी के बाद से मुखिया का पति फरार है. पूरा मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. मुखिया सुनीता देवी के घर से गिद्धौर पुलिस और सिमुलतला एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर रात के दो बजे एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- IT Raid In Rohtas: रोहतास में महिला मुखिया के आवास पर IT की रेड, बालू कारोबार से जुड़ा है मामला
मुखिया के घर से अपराधी गिरफ्तार: पुलिस ने मुखिया सुनीता देवी के घर से भी दो देसी कट्टा भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान रविंद्र यादव के रुप में हुई है. जो छेदलाई इलाके के पूर्वी गुगुलडीह के रूप का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात दो बजे गिद्धौर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक अपराधी हथियार के साथ पूर्वी गुगुलडीह के मुखिया सुनीता देवी के घर पर मौजूद है.
दो देसी कट्टा बरामद: सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह दलबल के साथ मुखिया के घर को चारों तरफ से घेर लिया और अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने मुखिया सुनीता देवी की घर की तलाशी ली तो एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया. घटना के बाद मुखिया पति बबलू यादव और उसके भाई डब्लू यादव मौके से फरार हो गया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.
"गुप्त सूचना मिली की पूर्वी गुगुलडीह के मुखिया सुनीता देवी के घर एक अपराधी हथियार के साथ घर पर छुपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखिया के घर छापेमारी किया. इधर पुलिस को देखते ही अपराधी रविंद्र यादव खिड़की से भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि मुखिया पति बबलू यादव पर पूर्व में भी मारपीट, धारा 307 और बालू के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है."- बृजभूषण सिंह, गिद्धौर थाना अध्यक्ष