जमुई : बिहार के जमुई में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि खेत से धान लेकर लौट रही नाबालिग के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसको लेकर पीड़ित नाबालिग ने महिला थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाने की पुलिस पीड़िता से मेडिकल जांच कराकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
खेत से धान लेकर लौट रही थी पीड़िता : बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग बुधवार की शाम अपने खेत से धान लेकर घर की ओर लौट रही थी. तभी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले आरोपी ने बहियार स्थित झाड़ी में नाबालिग को जबरन पकड़ के ले गया और मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता जब अपने घर पहुंची तो पूरी घटनाक्रम अपने परिजनों को सुनाई. इधर घटना के बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार को केस करने पर जान से मारने की धमकी दी है.
महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज : वहीं बुधवार की शाम ही पीड़िता को लेकर उसके परिवार वाले महिला थाने पहुंच गए. वहां महिला थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. महिला थाना की पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के संबंध में महिला थानाध्यक्ष ममता गिरि ने बताया कि मामले को लेकर थाना में लिखित शिकायत की गई है.
"शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - ममता गिरि, थानाध्यक्ष, महिला थाना
ये भी पढ़ें : जमुई में दबंग युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार