जमुई: गिद्धौर थाने की पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूटे गए रुपए बरामद किए गए हैं. बता दें कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के नया गांव रेलवे हॉल्ट के समीप दो सितंबर की रात्रि हथियारबंद अपराधियों द्वारा एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की गई थी और उससे 30 हजार रुपए लूट लिए गए थे. उसी मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिद्धौर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- jamui News: आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दो अपराधी, रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार
जमुई में हथियार के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई मोबाइल और नगद 5 हजार रुपए भी बरामद किया हैं. गिरफ्तार अपराधी की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी गणेश दास के पुत्र नितिश कुमार और पोस्तहिया गांव निवासी सुरेश तांती के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि 2 सितंबर की रात गिद्धौर थाना क्षेत्र के नया गांव रेलवे हॉल्ट के समीप कुछ अपराधियों द्वारा एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर 30 हजार रुपए लूट लिए थे.
"इसको लेकर गिद्धौर थाना में लूटपाट का मामला दर्ज करवाया गया था. मामले के उद्भेदन के लिए एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम में गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. सभी लगातार मामले के अनुसंधान में जुटे रहे. उसी टीम के द्वारा उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है."- डॉक्टर राकेश कुमार,सदर एसडीपीओ