जमुई: बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. खैरा थाना क्षेत्र के नरियाना नदी घाट पर कच्ची सड़क काटने को लेकर दो गांव के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गई. जिससे नरियना नदी घाट पर रणक्षेत्र में बदल गई. पत्थरबाजी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही लोगों ने ईंट पत्थर चलाने लगे. जिसमें एएसआई व चौकीदार सहित पांच लोग घायल हो गए.
जमुई में सड़क विवाद को लेकर पत्थरबाजी: दरअसल, खैरा थाना क्षेत्र के नरियाना नदी घाट पर नरियाना से भड़रा जाने वाली कच्ची सड़क को कुछ लोगों ने काट दिया. यह सड़क छठ घाट तक जाती है. इसको लेकर भड़रा गांव के लोग आक्रोशित हो गए और नरियना गांव के लोगों से विवाद करने लगे. देखते ही देखते दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गई. सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया. जिसके बाद रोड़ेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़कर भगाया गया.
एएसआई समेत पांच लोग घायल: तभी लोगों ने मारपीट की सूचना पर खैरा थाना के एसआई भोला सिंह पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों पक्षों को समझने-बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन रोड़ेबाजी में भड़रा गांव निवासी प्यारेलाल सिंह, प्रीतम सिंह व सगदाहा के सूरत सिंह, नरियाना के चोकीदार व खैरा थाने के एएसआई भोला सिंह सहित पांच लोग घायल हो घायल हो गये.
"दो गांव के लोगों के बीच रोड़बाजी की घटना की सूचना मिली थी. इसको लेकर घटना स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को लगाया गया है. मामले की जांच की जा रही है." -सिद्धेश्वर पासवान, खैरा थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
दबंगों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को बुरी तरह से पीटा, सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती