ETV Bharat / state

जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या करने पहुंचे अपराधी को पुलिस ने दबोचा, दो लोडेड देसी कट्टा बरामद - जमुई में हत्या की कोशिश नाकाम

बिहार के जमुई में जनता दल यूनाइटेड नेता शैलेंद्र महतो की हत्या का प्रयास अपराधियों द्वारा किया गया. लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या करने की कोशिश
जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या करने की कोशिश
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 8:08 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई में जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या की कोशिश की गई. सतर्कता के चलते आरोपी को सिंकदरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया साथ में आरोपी से दो देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया है. जेल से छूटने के बाद अपराधी पिंटू कुमार के द्वारा दूसरी बार जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या का प्रयास किया गया.

जमुई में हत्या की कोशिश नाकाम : बताया जाता है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के बरडीह गांव निवासी शैलेंद्र महतो की हत्या का प्रयास दूसरी बार बरडीह निवासी केदार महतो के पुत्र पिंटू कुमार के द्वारा किया गया है. करीब आठ माह पूर्व भी पिंटू कुमार अपने सहयोगियों के साथ शैलेंद्र महतो को निशाने पर ले रखा था. इस दौरान पुलिस ने हथियार के साथ पिंटू कुमार सहित इसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था.

दोबारा हुआ हत्या का प्रयास : एक बार फिर रविवार की सुबह पिंटू कुमार शैलेंद्र महतो को निशाना बना रखा था. गनीमत रही की मिर्जागंज से 5 मिनट पहले शैलेंद्र महतो अपने वाहन से निकले थे. अपराधी पिंटू कुमार पीछा करते हुए उनके चिमनी तक पहुंच गया. इसी दौरान पुलिस को देख अपराधी भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया.

सुपारी किलर से हत्या का प्रयास : अपराधी के मंसूबे को नाकाम करने में सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार की अहम भूमिका रही है. पिंटू कुमार के गतिविधि पर पुलिस की नजर पहले से थी. क्योंकि 11 अक्टूबर को 20,000 रुपए की सुपारी लेकर पिंटू कुमार बंगाल के नियामतपुर कुल्टी थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की हत्या कर सिकंदरा एवं चंद्रदीप थाना क्षेत्र में छिपता फिर रहा था.

''आरोपी दूसरी बार शैलेंद्र महतो की हत्या करने का प्रयास कर रहा था. इसके बाद जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जिसमें पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कुमार, थानाध्यक्ष विजय कुमार, अवर निरीक्षक योगेंद्र यादव एवं तकनीकी शाखा के मदद से पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.''- सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

ये भी पढ़ें-

जमुई : बिहार के जमुई में जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या की कोशिश की गई. सतर्कता के चलते आरोपी को सिंकदरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया साथ में आरोपी से दो देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया है. जेल से छूटने के बाद अपराधी पिंटू कुमार के द्वारा दूसरी बार जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या का प्रयास किया गया.

जमुई में हत्या की कोशिश नाकाम : बताया जाता है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के बरडीह गांव निवासी शैलेंद्र महतो की हत्या का प्रयास दूसरी बार बरडीह निवासी केदार महतो के पुत्र पिंटू कुमार के द्वारा किया गया है. करीब आठ माह पूर्व भी पिंटू कुमार अपने सहयोगियों के साथ शैलेंद्र महतो को निशाने पर ले रखा था. इस दौरान पुलिस ने हथियार के साथ पिंटू कुमार सहित इसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था.

दोबारा हुआ हत्या का प्रयास : एक बार फिर रविवार की सुबह पिंटू कुमार शैलेंद्र महतो को निशाना बना रखा था. गनीमत रही की मिर्जागंज से 5 मिनट पहले शैलेंद्र महतो अपने वाहन से निकले थे. अपराधी पिंटू कुमार पीछा करते हुए उनके चिमनी तक पहुंच गया. इसी दौरान पुलिस को देख अपराधी भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया.

सुपारी किलर से हत्या का प्रयास : अपराधी के मंसूबे को नाकाम करने में सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार की अहम भूमिका रही है. पिंटू कुमार के गतिविधि पर पुलिस की नजर पहले से थी. क्योंकि 11 अक्टूबर को 20,000 रुपए की सुपारी लेकर पिंटू कुमार बंगाल के नियामतपुर कुल्टी थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की हत्या कर सिकंदरा एवं चंद्रदीप थाना क्षेत्र में छिपता फिर रहा था.

''आरोपी दूसरी बार शैलेंद्र महतो की हत्या करने का प्रयास कर रहा था. इसके बाद जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जिसमें पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कुमार, थानाध्यक्ष विजय कुमार, अवर निरीक्षक योगेंद्र यादव एवं तकनीकी शाखा के मदद से पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.''- सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.