जमुई: बिहार के जमुई में नवविवाहिता ने सुसाइड कर ली है. घटना टाउन थाना क्षेत्र के अगहरा गांव की है. मृतका की पहचान शेखपुरा जिले के सरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोस गांव निवासी गणेश राम की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है. करीब 5 माह पूर्व शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन चल रही थी. अचानक अंजली कुमारी ने ससुराल में सुसाइड कर ली. इससे गांव में हड़कंप मच गया.
जमुई में नवविवाहिता ने की आत्महत्या: मृतका के परिजन खेत में काम करने गये थे. तभी नवविवाहिता ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि मायके वालों ने नव विवाहित की हत्या करने का आरोप उसके पति, ससुर व ससुराल के अन्य लोगों पर लगाया है. मृतक के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री अपने मायके में थी और तीन दिन पहले उनका दामाद धीरज कुमार जबरन अंजली कुमारी को लेकर अगहरा चला गया. जबकि सभी लोग कुछ दिन और अंजली को मायके में रहने की बात कर रहे थे.
ससुराल वाले फरार: बता दें कि अंजली कुमारी की शादी पूर्व टाउन थाना क्षेत्र के अगहरा गांव निवासी सुखदेव राम के पुत्र धीरज कुमार से हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच ठीक-ठाक नहीं चल रहा था. इधर घटना के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हैं.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलते है ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई. वहीं सूचना मिलते ही मृतक के पिता अगहरा पहुंचे और घटना जानकारी टाउन थाने को दी गई. जिसके बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक नविवाहिता की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.
"नवविवाहिता ने आत्महत्या की है. परिजनों ने मृतका के पति और ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. बहरहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई है." -विद्यानंद कुमार, एसआई, टाउन थाना जमुई