जमुई: बिहार के जमुई में अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर के महाराजगंज स्थित धर्मशाला के पास बुधवार की रात शराब के नशे में धुत बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की फिर मारपीट कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया. बदमाश यहीं नहीं रूके उन्होंने कार का शीशा भी फोड़ दिया और फरार हो गए. घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद तीनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. घायलों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा निवासी गंगदेव सिंह के पुत्र मोती कुमार, राजेश कुमार सिंह और शिवम कुमार के रूप में हुई है.
तीन लोगों को बदमाशों ने किया घायल: घटना में घायल तीनों युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. तीनों लोग सोनो में बजाज बाइक का शोरूम चलाते हैं. शोरूम बंद कर तीनों कार से वापस अपने घर खैरमा जा रहे थे. जैसे ही कार महाराजगंज स्थित धर्मशाला के पास पहुंची, इसी दौरान एक दर्जन से अधिक की संख्या में शराब के नशे में धुत युवक सड़क के बीच में आ गए. कार का हॉर्न बजाया गया फिर भी वो लोग वहां से नहीं हटे और गाली गलौज करने लगे. जब तीनों लोग कार से नीचे उतरे तो बदमाशों ने लाठी, डंडे और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी.
2 लाख नगद और सोने के चेन की छिनतई: घायल ने बताया कि मारपीट करने के दौरान उनके पास से 2 लाख रुपया और एक सोने का चैन भी छीन लिया गया है. उसके बाद कार का शीशा तोड़ते हुए सभी लोग फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बदमाशों में एक युवक की पहचान हुई है जो कल्याणपुर का रहने वाला सन्नी कुमार है. बाकी अन्य बदमाशों को वो लोग नहीं पहचान पाए हैं. वहीं सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
"हम लोग घर वापस जा रहे थे उसी दौरान एक दर्जन से अधिक की संख्या में शराब के नशे में धुत बदमाश कार के सामने आ गए. उन्होंने हम पर लाठी-डंडे से हमला किया और कार की शीशा भी फोड़ दिया. हमारे पास से 2 लाख नगद और एक चेन की छिनतई की गई है."-घायल युवक
पढ़ें-Jamui Crime News: बाइक छिनतई मामले में 5 लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद