ETV Bharat / state

Jamui Crime: फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूटपाट, रुपये से भरा बैग ले उड़े अपराधी - जमुई में लूट

जमुई में फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की है. रुपये वसूल कर लौटने के दौरान पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कर्मी के कनपटी में पिस्टल सटा दी और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

loot from finance worker in Jamui
loot from finance worker in Jamui
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 7:30 PM IST

जमुई: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है. मामला सोनो थाना क्षेत्र के चाननटांड़ गांव का है. तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूटपाट की है. रुपए की वसूली कर कार्यालय लौटने के दौरान अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. कर्मी से 1 लाख 80 हजार रुपए नगद और एक टैबलेट लूट लिया.

पढ़ें- Patna Crime: ज्वेलरी शॉप में लूटपाट से पहले की थी मारपीट, चोट के निशान के आधार पर पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा

पैसे की वसूली कर लौटने के दौरान लूट: घटना को लेकर पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने सोनो थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तनोट गांव निवासी चंद्रशेखर गोस्वामी का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. नीतीश ने बताया कि जब वह पैसे की वसूली कर लौट रहा था,तभी लूट की गई.

"सोनो थाना क्षेत्र के ढोढरी, पैरा मटियाना सहित अन्य गांव से वसूली कर अपने कार्यालय बाइक से लौट रहा था. तभी चाननटांड़ गांव के समीप पहले से घात लगाए एक बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पकड़ लिया और कनपटी में पिस्टल सटाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया."- नीतीश कुमार, पीड़ित

पुलिस कर रही जांच: वहीं घटना के बाद फाइनेंस कर्मियों के बीच डर का माहौल देखने को मिल रहा है. इधर घटना की जानकारी के बाद सोनो थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया फाइनेंस द्वारा आवेदन दिया गया है.

"आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है."- थानाध्यक्ष

जमुई: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है. मामला सोनो थाना क्षेत्र के चाननटांड़ गांव का है. तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूटपाट की है. रुपए की वसूली कर कार्यालय लौटने के दौरान अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. कर्मी से 1 लाख 80 हजार रुपए नगद और एक टैबलेट लूट लिया.

पढ़ें- Patna Crime: ज्वेलरी शॉप में लूटपाट से पहले की थी मारपीट, चोट के निशान के आधार पर पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा

पैसे की वसूली कर लौटने के दौरान लूट: घटना को लेकर पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने सोनो थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तनोट गांव निवासी चंद्रशेखर गोस्वामी का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. नीतीश ने बताया कि जब वह पैसे की वसूली कर लौट रहा था,तभी लूट की गई.

"सोनो थाना क्षेत्र के ढोढरी, पैरा मटियाना सहित अन्य गांव से वसूली कर अपने कार्यालय बाइक से लौट रहा था. तभी चाननटांड़ गांव के समीप पहले से घात लगाए एक बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पकड़ लिया और कनपटी में पिस्टल सटाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया."- नीतीश कुमार, पीड़ित

पुलिस कर रही जांच: वहीं घटना के बाद फाइनेंस कर्मियों के बीच डर का माहौल देखने को मिल रहा है. इधर घटना की जानकारी के बाद सोनो थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया फाइनेंस द्वारा आवेदन दिया गया है.

"आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है."- थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.