जमुई: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है. मामला सोनो थाना क्षेत्र के चाननटांड़ गांव का है. तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूटपाट की है. रुपए की वसूली कर कार्यालय लौटने के दौरान अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. कर्मी से 1 लाख 80 हजार रुपए नगद और एक टैबलेट लूट लिया.
पैसे की वसूली कर लौटने के दौरान लूट: घटना को लेकर पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने सोनो थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तनोट गांव निवासी चंद्रशेखर गोस्वामी का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. नीतीश ने बताया कि जब वह पैसे की वसूली कर लौट रहा था,तभी लूट की गई.
"सोनो थाना क्षेत्र के ढोढरी, पैरा मटियाना सहित अन्य गांव से वसूली कर अपने कार्यालय बाइक से लौट रहा था. तभी चाननटांड़ गांव के समीप पहले से घात लगाए एक बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पकड़ लिया और कनपटी में पिस्टल सटाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया."- नीतीश कुमार, पीड़ित
पुलिस कर रही जांच: वहीं घटना के बाद फाइनेंस कर्मियों के बीच डर का माहौल देखने को मिल रहा है. इधर घटना की जानकारी के बाद सोनो थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया फाइनेंस द्वारा आवेदन दिया गया है.
"आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है."- थानाध्यक्ष