जमुई: बिहार की जमुई पुलिस ने बांका से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चर्चित प्रेम हत्याकांड में जमुई पुलिस ने फरार चल रहे चारों हत्यारों को गुप्त सूचना के आधार पर बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के चित्रसेन गांव से पकड़ा गया है. बताया जाता है कि 31 जुलाई को घरेलू विवाद को लेकर गरही थाना क्षेत्र के बौझायत गांव निवासी प्रेम कुमार को उसके बड़े भाई अरविंद मोदी, जयदेव मोदी, भाभी अंजलि मोदी और कविता उर्फ आंचल मोदी ने गला दबाकर मार डाला था.
ये भी पढ़ें: Jamui Crime : बिहार में बेखौफ अपराधी, जमुई में घर में घुसकर पति पत्नी को मारी गोली
हत्या के बाद बांका में छिपे थे सभी: घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. वहीं पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी लेकिन पुलिस को चकमा देकर सभी हत्यारे फरार चल रहे थे. इसी बीच जमुई पुलिस को बांका के बेलहर में हत्यारे के छिपे होने की सूचना मिली थी. गुरुवार की सुबह जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली कि प्रेम हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी बांका जिले में छिपे हुए हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी: सूचना के बाद सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसमें गरही थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह, प्रभात रंजन अवर निरीक्षक, महिला सिपाही शोभा कुमारी, शिल्पी कुमारी तथा डीआईयू की टीम को लगाया गया. जिसके द्वारा बताए गए ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से पुलिस ने बेलहर थाना क्षेत्र के चित्रसेन गांव निवासी आशीष कुमार पंडित के घर में छापेमारी की जहां से चारों हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. सभी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
"31 जुलाई को प्रेम नामक युवक को घरेलू विवाद को लेकर उसके दो सगे भाई व भाभी ने गला दबा दिया था. जिसकी हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर बांका जिले में छिपकर रह रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है"- डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई