जमुई: बिहार के जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित दुखनाडीह गांव में पुश्तैनी जमीन बेचने से मना करना एक पति को महंगा पड़ गया. नराज पत्नी ने बीच बाजार में सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पति को पीटने लगी. रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime : 42 की उम्र में चले थे छेड़खानी करने, लोगों ने पकड़कर कूट दिया
क्या था मामलाः वायरल वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. जिस व्यक्ति से साथ मारपीट की जा रही है वह सदर थाना क्षेत्र के दुखनाडीह गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति अपने घर में था, तभी उसकी पत्नी पुश्तैनी जमीन बेचकर अपने साथ झारखंड के झरिया स्थित मायके जाने के लिए कह रही थी. मना करने पर पत्नी ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी.
लोगों ने वीडियो बनाया: इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में सुना जा सकता है कि पीड़ित पति लोगों से बचाने की गुहार लगा रहा है. कुछ लोग उसे बचाने की कोशिश भी कर रहे हैं, उसके बाद भी पत्नी पिटाई कर रही है. मारपीट में पति गंभीर रूप से घायल हो जाता है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ईटीवी भारत वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता
पुलिस ने पति का बयान लियाः घायल पति ने बताया कि बीते कई माह से उसकी पत्नी जमीन बेचकर अपने मायके जाने का जिद्द कर रही थी. जब उसे जमीन बेचने से मना किया तो पत्नी लाठी-डंडे से बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगी. इस दौरान मौजूद उसका साला और उसकी बेटी भी उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां घायल के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
"अभी तक किसी के द्वारा कोई ऐसी शिकायत नहीं की गई है. यदि की जाती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."- राजीव कुमार तिवारी, सदर थानाध्यक्ष