जमुई: बिहार के जमुई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार हुआ युवक जब एसपी से शिकायत करने पहुंचा तो नाराज दबंगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मामला जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का है. बताया जा रहा है मानपुर गांव निवासी गोविंद कुमार ने दो दिन पूर्व अलीगंज पंचायत के मुखिया गायत्री देवी के पति योगेंद्र पंडित पर नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 30 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया था.
जमुई में नौकरी के नाम पर ठगी : मामले में पीड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी शोर्य सुमन को आवेदन देते हुए शिकायत की थी और पूरे मामले की जांच कर आरोपी मुखिया पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. जिससे अलीगंज प्रखंड के मानपुर निवासी और मुखिया गायत्री देवी अपने दबंग पति योगेंद्र प्रसाद पंडित, उसकी बेटी सहित अन्य लोगों के साथ हथियार लेकर उसके घर में घुस गए और दरवाजा तोड़ कर गाली गलौज करने लगे.
विरोध विरोध करने पर बेटी की पिटाई: जब इसका विरोध किया तो मुखिया पति योगेंद्र पंडित ने गोविंद कुमार की पुत्री को घसीटते हुए घर से बाहर निकाल कर मारपीट करने लगा. जिसमें वह घायल हो गई. वहीं उसे बचाने पहुंचे उसके दादी के साथ भी मुखिया पति मारपीट करने लगा. जिससे दोनों दादी-पोती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के संबंध में पीड़ित गोविंद कुमार की पुत्री घायल रानी ने बताया कि गनीमत रही कि जिस वक्त दबंग मुखिया पति पहुंचा था उस वक्त उसके पिता गोविंद कुमार घर में नहीं थे, नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी.
"जब से मेरे पिता ने एसपी को आवेदन दिया है तब से ही दबंग मुखिया पति योगेंद्र पंडित जान से मारने की फिराक में है. जिसके कारण पूरा परिवार दहशत के साए में है. हम घर छोड़कर अपने एक रिश्तेदार के यहां रहने को मजबूर है."-पीड़ित, गोविंद कुमार की पुत्री
क्या कहती है पुलिस?: चंद्रदीप थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि रानी कुमारी के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें अलीगंज पंचायत के मुखिया गायत्री देवी, उसके पति योगेंद्र पंडित, पुत्री सहित अन्य पर हथियार लेकर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"पीड़ित रानी कुमारी के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें अलीगंज पंचायत की मुखिया गायत्री देवी, उसके पति योगेंद्र पंडित और पुत्री सहित अन्य पर हथियार लेकर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है."- मोहम्मद हलीम, थानाध्यक्ष, चंद्रदीप