जमुई: बिहार के जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग में लुटेरों ने एक ई- रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी रिक्शा और नकद रुपए लूट लिये. बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को लखीसराय जिले के रामगढ़ गांव स्थित पानी भरे खेत में बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गये. इस दौरान गश्ती पर निकली लखीसराय पुलिस की नजर उस पर पड़ी. उसे इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार की सुबह उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime News: राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
कैसे बना लुटेरों का शिकार: ई- रिक्शा चालक की पहचान जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी रामोतार राम के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप हुई है. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम नीतीश ई रिक्शा पर एक सवारी बैठा कर जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग के मनीयड्डा गांव स्थित सेंट्रल जेल के पास गया था. तभी वहां दो युवक उसे मिल गये. उसे नवीनगर पहुंचाने की बात कही. जब वह नवीनगर की ओर बढ़ा तो ई रिक्शा पर सवार दोनों लुटेरों ने गुटखा खिलाया. नीतीश, बेहोश हो गया.
लखीसराय पुलिस कर रही जांच: गश्ती कर रही लखीसराय जिले की पुलिस की नजर ई रिक्शा चालक पर पड़ी. अस्पताल में होश आने पर उसने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने उसके पिता रामोतार राम से बात की और घटना की जानकारी दी. जिसके बाद शनिवार की सुबह ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लखीसराय पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि- 'घटना लखीसराय में हुई है, इसलिए लखीसराय थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.'