ETV Bharat / state

जमुई में टाइल्स मिस्त्री का शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Worker Dead Body Recovered In Jamui: जमुई में एक टाइल्स मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 2:30 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के ढीलुआ जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही और मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका पता लगा रही है. लेकिन अब तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है.

चकाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची: मिली जानकारी के अनुसार, चकाई थाना क्षेत्र के ढीलुआ जंगल में गुरुवार को एक युवक का शव लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना चकाई थाना पुलिस को दी गई. वहीं सूचना मिलते ही चकाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

टाइल्स लगाने का काम करता था: मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के हेठ चकाई गांव निवासी 40 वर्षीय सुधीर रवानी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुधीर रवानी एक टाइल्स मिस्त्री है और वह धनबाद में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता था. वह बुधवार शाम धनबाद से परिजनों को यह बातकर निकाला कि वह अपने किसी काम से जा रहा. वह रास्ते में अपने ससुराल गहमा गांव होते हुए भी जाएगा. लेकिन वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा

राहगीरों की नजर शव पर पड़ी: ऐसे में परिजनों को चिंता होने लगी और वह खोजबीन करने निकल पड़े. वहीं, गुरुवार सुबह उक्त मार्ग से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी और उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद घटना की जानकारी गांव में आग की तरफ फैल गई और घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों को भी फोन कर इसकी जानकारी दी गईय

दलबल के साथ पहुंची पुलिस: वहीं घटना की सूचना पर चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े- Patna News: पालीगंज के खेत के बधार से विक्षिप्त युवक का शव बरामद, भीख मांगकर भरता था पेट

जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के ढीलुआ जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही और मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका पता लगा रही है. लेकिन अब तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है.

चकाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची: मिली जानकारी के अनुसार, चकाई थाना क्षेत्र के ढीलुआ जंगल में गुरुवार को एक युवक का शव लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना चकाई थाना पुलिस को दी गई. वहीं सूचना मिलते ही चकाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

टाइल्स लगाने का काम करता था: मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के हेठ चकाई गांव निवासी 40 वर्षीय सुधीर रवानी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुधीर रवानी एक टाइल्स मिस्त्री है और वह धनबाद में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता था. वह बुधवार शाम धनबाद से परिजनों को यह बातकर निकाला कि वह अपने किसी काम से जा रहा. वह रास्ते में अपने ससुराल गहमा गांव होते हुए भी जाएगा. लेकिन वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा

राहगीरों की नजर शव पर पड़ी: ऐसे में परिजनों को चिंता होने लगी और वह खोजबीन करने निकल पड़े. वहीं, गुरुवार सुबह उक्त मार्ग से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी और उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद घटना की जानकारी गांव में आग की तरफ फैल गई और घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों को भी फोन कर इसकी जानकारी दी गईय

दलबल के साथ पहुंची पुलिस: वहीं घटना की सूचना पर चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े- Patna News: पालीगंज के खेत के बधार से विक्षिप्त युवक का शव बरामद, भीख मांगकर भरता था पेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.