ETV Bharat / state

जमुई में विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप, 2 साल पहले हुई थी शादी

Married Woman Died In Jamui: जमुई में विवाहिता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद महिला के पति और ससुराल वाले फरार हो गए. बताया जा रहा कि महिला की शादी 2 साल पहले ही हुई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 1:03 PM IST

जमुई: बिहार में दहेज प्रथा पर रोकथाम लगाने के लिए सरकार भले ही कड़ी कार्रवाई कर रही है लेकिन आज भी दहेज लोभियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के सोनो थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक विवाहिता का शव मिला है. शव मिलने के बाद से गांव में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेजा: मिली जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं बाद में इसकी जानकारी सोनो थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना के बाद मृतक के पति समेत ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है. मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र निवासी सीता कुमारी (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है.

दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले: बताया जा रहा कि सीता का मायके सोनो प्रखंड क्षेत्र में आता है. उसकी शादी दो साल पहले बिजुवाही निवासी रोहित दास (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक चला. लेकिन बाद सीता के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. वहीं, बुधवार देर रात विवाहिता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सोनो थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाद मृतक विवाहिता के पति समेत ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गया.

"सीता के ससुराल वाले उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. जब मैं सीता के ससुराल पहुंचा तो देखा कि उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ है, जिसके बाद मैंने इसकी जानकारी सोनो थाने की पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है."- मृतका के मामा

"ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक विवाहिता के शव को बरामद किया है. वहीं, ससुराल वाले फरार है. मृतक के परिजनों द्वारा दहेज को लेकर हत्या करने की बात कही जा रही है. हमारी टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है." - चितरंजन कुमार, सोनो थानाध्यक्ष.

इसे भी पढ़े- Gopalganj Crime: 4 माह की प्रेग्नेंट पत्नी को मार डाला! मर्डर के बाद पति के भाई ने फोन करके दी जानकारी

जमुई: बिहार में दहेज प्रथा पर रोकथाम लगाने के लिए सरकार भले ही कड़ी कार्रवाई कर रही है लेकिन आज भी दहेज लोभियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के सोनो थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक विवाहिता का शव मिला है. शव मिलने के बाद से गांव में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेजा: मिली जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं बाद में इसकी जानकारी सोनो थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना के बाद मृतक के पति समेत ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है. मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र निवासी सीता कुमारी (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है.

दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले: बताया जा रहा कि सीता का मायके सोनो प्रखंड क्षेत्र में आता है. उसकी शादी दो साल पहले बिजुवाही निवासी रोहित दास (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक चला. लेकिन बाद सीता के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. वहीं, बुधवार देर रात विवाहिता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सोनो थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाद मृतक विवाहिता के पति समेत ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गया.

"सीता के ससुराल वाले उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. जब मैं सीता के ससुराल पहुंचा तो देखा कि उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ है, जिसके बाद मैंने इसकी जानकारी सोनो थाने की पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है."- मृतका के मामा

"ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक विवाहिता के शव को बरामद किया है. वहीं, ससुराल वाले फरार है. मृतक के परिजनों द्वारा दहेज को लेकर हत्या करने की बात कही जा रही है. हमारी टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है." - चितरंजन कुमार, सोनो थानाध्यक्ष.

इसे भी पढ़े- Gopalganj Crime: 4 माह की प्रेग्नेंट पत्नी को मार डाला! मर्डर के बाद पति के भाई ने फोन करके दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.