जमुई : बिहार के जमुई में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ (Dead Body Found In Jamui) है. टाउन थाना क्षेत्र के सिरचन नवादा वार्ड संख्या आठ स्थित जखराज स्थान मंदिर के उत्तर साइड मूंग लगे खेत के बीच से शव की बरमदगी हुई है. जिसके बाद आसपास रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है.
ये भी पढ़ें - Jamui News: कूड़ेदान में बरामद हुआ नवजात का शव, स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए किया अंतिम संस्कार
देर से मौके पर पहुंची पुलिस : इधर, घटना की जानकारी वार्ड पार्षद गोपाल पंडित ने टाउन थाने के पुलिस को दी. मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के बिहारी मोहल्ला निवासी मिथलेश वाजपेयी के रूप में की गई है. पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. कहा जा रहा है कि करीब ढाई घंटे के बाद पुलिस पहुंची.
खेत में काम कर रहे किसानों की शव पर पड़ी नजर : बताया जाता है कि, मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे के करीब जब किसान अपने खेतों में मोरी रोपने का काम कर रहे थे. तभी उन लोगों की नजर मूंग के खेत में पानी भरे गड्ढे पर पड़ी. जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था में पड़ा था. जिसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी टाउन थाने की पुलिस को दी. लेकिन काफी देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
''मंगलवार की दोपहर खेत में काम करने वाले किसानों ने बताया कि मूंग लगे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव लावरिश हालत में पड़ा हुआ है. जिसके बाद इस बात की जानकारी 112 तथा टाउन थाने की पुलिस को दी गई. वही जानकारी के ढाई घंटे बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.''- गोपाल पंडित, वार्ड पार्षद
हर पहलु को खंगालने में जुटी पुलिस : खैर टाउन थाना की पुलिस जांच में जुट गयी है कि आखिर मिथलेश वाजपेयी की मौत कैसे हुई. आखिर यह शव यहां कैसे पहुंचा. ये स्वभाविक मौत है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है. पुलिस हर पहलु को खंगालने में जुटी हुई है.