जमुई: बिहार के जमुई में रंगदारी का मामला सामने आया है. लखीसराय से मिट्टी गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर चालक से बदमाशों ने रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने रॉड से मारकर चालक को घायल कर दिया. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ट्रैक्टर चालक की गंभीर हालत को देख प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के घोनसा गांव के पास की है.
ये भी पढ़ें: जमुई में बुजुर्ग किसान से मांगी एक लाख की रंगदारी, नहीं देने पर पीट-पीटकर किया अधमरा
"मामले की जानकारी मिली है. हालांकि पीड़ित के परिजन के द्वारा अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. लिखित आवेदन दिए जाने के बाद पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." - विजय कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष
जमुई में ट्रैक्टर चालक से मांगी रंगदारी: घायल चालक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पचमहुआ गांव निवासी जय राम यादव के 25 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रामप्रवेश कुमार ट्रैक्टर चालक है. वह ट्रैक्टर पर मिट्टी लेकर लखीसराय जिले के हलसी गांव गया था. जब वह मिट्टी अनलोड कर वापस लौट रहा था. तभी सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग के घोनसा गांव के समीप बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे ट्रैक्टर रोकने को कहा. चालक ने ट्रैक्टर को नहीं रोका.
बदमाशों ने रॉड से मारकर किया घायल: बाइक सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर का पीछा करते हुए सिकंदरा थाना क्षेत्र के खरडीह मोड़ के पास हथियार दिखाकर ट्रैक्टर को रुकवा लिया. इसके बाद बदमाश चालक से रंगदारी मांगने लगे. जब चालक रंगदारी देने में आनाकानी करने लगा तो बदमाशों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद उपचालक की मदद से घयाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"हमलोग मिट्टी गिरा कर लौट रहे थे. तभी दो बाइक सवार बदमाश रामप्रवेश से रंगदारी की मांग करने लगे. नहीं देने पर उसे खदेड़कर खरडीह मोड़ के समीप पकड़ लिया और लोहे की रॉड से सिर पर मारकर घायल कर दिया और लखीसराय की ओर भाग गये." -नीतीश पासवान, उपचालक