जमुई: बिहार में अपराधियों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नए साल पर जिलों में पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने ऑनलाइन हथियार सप्लाई करने वाले युवकों को दबोचा है.
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के टाउन थाना क्षेत्र के त्रिपुरारी सिंह घाट पर अपराध की योजना बना रहे 8 युवक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन आर्म्स एवं गोली का सप्लाई करने का चैट भी बरामद किया है.
अभियुक्तों को भेजा गया जेल: वहीं, इसके अलावे पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक गोली, आठ मोबाइल एवं एक लूट हुई बाइक बरामद की है. वहीं गिरफ्तार युवक से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. इधर, कागजी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायकी हिरासत में जेल भेज दिया गया. साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
ये अभियुक्त रहे शामिल: गिरफ्तार अभियुक्त में टाउन थाना क्षेत्र के बरुअटा गांव निवासी सुभाष कुमार शर्मा, कल्याणपुर निवासी राहुल कुमार, अचहरी निवासी शिवम कुमार, महिसौड़ी निवासी सोनू खान, अमरथ निवासी अजय कुमार, महाराजगंज निवासी सन्नी कुमार, संगथु निवासी अजीत कुमार और थाना चौक निवासी तनु कुमार शामिल है.
अपराधी को खदेड़ कर पकड़ा: गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुवार को कुछ अपराधी टाउन थाना क्षेत्र के त्रिपुरारी सिंह घाट पर इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहा है. उक्त सूचना के आधार पर टाउन थाना के पुलिस निरीक्षक श्यामल किशोर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा छापेमारी की गई तो अपराधी भागने लगा. इस दौरान सशस्त्र बल के सहयोग से तीन अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया.
आर्म्स और गोली की करते थे सप्लाई: उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर अन्य अपराधियों को भी अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में एक अपराधी के पास से एक देसी कट्टा एवं एक अन्य अपराधी के पास से एक गोली और मोबाइल बरामद किया गया. वहीं, बरामद मोबाइल से पाया गया कि व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन सभी अभियुक्त एक दूसरे से लखीसराय, शेखपुरा व जमुई के अन्य साथियों के साथ मिलकर आर्म्स एवं गोली का सप्लाई करता है.
"गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी ऑनलाइन हथियार सप्लाई करने और अपराध की योजना बनाने को लेकर एक जुट हुए थे. ऐसे में हमने कार्रवाई करते हुए इन्हें एक देसी कट्टा, एक गोली, आठ मोबाइल और एक लूट हुई बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है." - सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
इसे भी पढ़े- जमुई पुलिस ने नक्सली कमांडर राजेश यादव को किया गिरफ्तार, 9 साल पहले एसआई की हत्या मामले में था फरार