जमुई : बिहार के जमुई जिले में अज्ञात अपराधियों ने एक दंपती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या (Couple Murder in Jamui) कर दी थी. वहीं, पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मृतक के भाई रविंद्र मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा और रविंद्र मिश्रा की पत्नी राज किशोरी देवी के रूप में हुई है. तीनों ने पुलिस के समक्ष हत्या में अपनी संलिप्तता की बात को माना है. वहीं पुलिस को इनके पासे से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और खंती को भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़े- Double Murder in Jamui : दंपती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घर में घुसकर कर दी हत्या: दरअसल, गुरुवार सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र के लहिला गांव में जमीन विवाद को लेकर मंझले भाई रवींद्र मिश्रा, छोटे भाई सतेंद्र मिश्रा और उसकी पत्नी राज किशोरी देवी ने मिलकर बड़े भाई देवेंद्र मिश्रा उर्फ देबु मिश्रा और उसकी पत्नी मीरा देवी की घर में घुसकर हत्या कर दी. दोनों पर टांगी और खंती से हमला किया गया था. जिससे देवेंद्र मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई.
24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी: वहीं, दंपती की एकमात्र बेटी को इसकी सूचना दी गई. उस वक्त वह अपने ससुराल में थी. सूचना मिलने पर मृतक की बेटी मौके पर पहुंची और जमीन विवाद को लेकर अपने दोनों चाचा रवींद्र मिश्रा, सतेंद्र मिश्रा और चाची राज किशोरी देवी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद थाना में डबल मर्डर का मामला दर्ज कर एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में तीनों ने डबल मर्डर में अपनी संलिप्त मानी है. पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
दंपती की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या : मामले को लेकर परिजन सुनील मिश्रा ने बताया कि जमीन विवाद के कारण दोनों की हत्या कर दी गई है. दरअसल, देबू मिश्रा का अपने दोनों भाइयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. यह विवाद 8 बीघा जमीन को लेकर था. वहीं, पिछले 10 दिनों से इन लोगों में काफी झगड़ा हो रहा था. ऐसे में अचानक आए अज्ञात अपराधियों ने देबू मिश्रा और उसकी पत्नी मीरा देवी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.