जमुई: स्कूल नहीं जाने पर मां ने बेटी को डांटा. नाराज एक 14 वर्षीय आठवीं क्लास की छात्रा ने मां की डांट से नाराज होकर जान देने की कोशिश की. छात्रा ने घर में ही पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मामला जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र का है.
पढ़ें- Bihar News : छात्रा ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, नीचे युवक ने बचाई जान
मां ने डांटा तो छात्रा ने की जान देने की कोशिश: इस दौरान परिजनों की नजर उस पर पड़ी और आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. 14 वर्षीय छात्रा आठवीं क्लास में पढ़ती है और मंगलवार की दोपहर स्कूल पढ़ने नहीं गई थी. स्कूल नहीं जाने पर मां ने उसे डांटा फटकारा था.
छात्रा की हालत गंभीर..पीएमसीएच रेफर: इसी बात से नाराज छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. घर के रूम में उसने फांसी लगाने की कोशिश की. इस दौरान जब छात्रा फंदे से झूल रही थी तभी घर के अन्य सदस्यों की नजर उक्त छात्रा पर पड़ी और उसे फंदे से उतार कर सदर अस्पताल लाया गया. छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
पुलिस कर रही छानबीन: इधर घटना की जानकारी सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा टाउन थाने की पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि "एक छात्रा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मिली है.जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है."