ETV Bharat / state

जमुई में बीआर अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में हरला टीम के रंजन कुमार सर्वाधिक 48 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच घोषित हुए. वहीं, टॉस जीतकर हरला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने विपक्षी टीम देवाचक के समक्ष कुल 9 विकेट पर 133 रन का लक्ष्य रखा. जबकि देवाचक टीम 12 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 120 रनों पर सिमट गई.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 11:03 PM IST

जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित तेतरिया खेल मैदान में बीआर अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में जिले भर के कुल 16 टीमों ने भाग लिया है. बता दें कि टूर्नामेंट के पहले दिन प्रखंड के हरला और बरहट के देवाचक के बीच मैच खेला गया. वहीं, इससे पहले राज्य के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया. साथ ही पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने हरला टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मैच की शुरुआत की.

टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में हरला टीम के रंजन कुमार सर्वाधिक 48 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच घोषित हुए. वहीं, टॉस जीतकर हरला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने विपक्षी टीम देवाचक के समक्ष कुल 9 विकेट पर 133 रन का लक्ष्य रखा. जबकि देवाचक टीम 12 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 120 रनों पर सिमट गई. टूर्नामेंट में बतौर एंपायर पप्पू कुमार और दिलीप कुमार साह ने अपनी महती भूमिका निभाई.

'खेल से होता सामाजिक समरसता का विकास'
प्रदेश के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से सामाजिक समरसता की भावना का विकास होता है. खेल लोगों के बीच की वैमनस्यता को कम करता है. उन्होंने कहा कि खेल से बहुत फायदे हैं. यह शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखता है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सूबे में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है.

जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित तेतरिया खेल मैदान में बीआर अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में जिले भर के कुल 16 टीमों ने भाग लिया है. बता दें कि टूर्नामेंट के पहले दिन प्रखंड के हरला और बरहट के देवाचक के बीच मैच खेला गया. वहीं, इससे पहले राज्य के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया. साथ ही पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने हरला टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मैच की शुरुआत की.

टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में हरला टीम के रंजन कुमार सर्वाधिक 48 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच घोषित हुए. वहीं, टॉस जीतकर हरला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने विपक्षी टीम देवाचक के समक्ष कुल 9 विकेट पर 133 रन का लक्ष्य रखा. जबकि देवाचक टीम 12 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 120 रनों पर सिमट गई. टूर्नामेंट में बतौर एंपायर पप्पू कुमार और दिलीप कुमार साह ने अपनी महती भूमिका निभाई.

'खेल से होता सामाजिक समरसता का विकास'
प्रदेश के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से सामाजिक समरसता की भावना का विकास होता है. खेल लोगों के बीच की वैमनस्यता को कम करता है. उन्होंने कहा कि खेल से बहुत फायदे हैं. यह शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखता है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सूबे में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.