जमुई: राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने चकाई मुख्य चौक पर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने किया.
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत माले और खेग्रामश की ओर से मुख्यमंत्री बिहार के नाम से चकाई बीडीओ को अपने दस सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा है.
भाकपा माले की प्रमुख मांगे:-
- प्रवासी मजदूरों समेत सभी मजदूरों को 10 हजार रुपये लॉकडाउन भत्ता दिया जाए.
- स्वयं सहायता समूह-जीविका समूह सहित केसीसी व अन्य छोटे लोन माफ किया जाए.
- सभी गरीब मजदूरों के लिए राशन-रोजगार का प्रबंध किया जाए.
- मनरेगा में सभी मजदूरों को 200 दिन काम और 500 रुपया दैनिक मजदूरी की गारंटी किया जाए.
- दलित-गरीब विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 वापस लिया जाए.
- राशन कार्ड से वंचित सभी गरीबों को शीघ्र राशनकार्ड बनाने की गारंटी दिया जाए.
- सभी गरीब छात्रों को कोरोना काल मे पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन दिया जाए.
- सभी प्राइवेट स्कूलों में लॉकडाउन अवधि तक स्कूल फीस माफ किया जाए.