जमुई: जिले के चकाई प्रखंड में शनिवार को 216 व्यक्तियों की कोविड-19 (Covid-19) जांच की गई. इसमें 6 व्यक्ति संक्रमित पाये गये. वहीं, 80 लोगों का टीकाकरण हुआ.
यह भी पढ़ें- कोरोना से बचने के लिए पद्मश्री दुलारी देवी कर रही हैं लोगों से अपील
'शनिवार को चकाई में 216 व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच की गई. जिसमें 50 व्यक्ति की जांच आरटीपीसीआर के द्वारा की गई. वहीं 166 व्यक्तियों की जांच एंटीजन किट द्वारा की गई. जिसमें 6 लोग पॉजिटिव पाये गये. वहीं, 18 से 44 वर्ष के 70 और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 10 व्यक्तियों को कोविड 19 का टीका लगाया गया. संक्रमित व्यक्तियों को दवा देकर घर में रहने की सलाह दी गई है.' -सुनील कुमार, आशा प्रबंधक, चकाई रेफरल अस्पताल
यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की समीक्षा बैठक, अस्पताल को दिए 180 पीपीई किट