ETV Bharat / state

जमुई: चकाई में 198 लोगों को दिया गया कोरोना का टीका, जांच में 7 मिले पॉजिटिव - जमुई में कोरोना वैक्सीनेशन

अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि 400 लोगों की कोविड जांच भी की गई. जिसमें एंटीजन किट से 340, ट्रू नेट से 10 और 50 लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सेम्पल लिया गया.

टीका
टीका
author img

By

Published : May 14, 2021, 8:42 PM IST

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड में शुक्रवार को भी टीकाकरण जारी रहा. शुक्रवार को कुल 198 लोगों ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोविड का वैक्सीन लगवाया. इसमें 140 लोग 18 से 44 आयु वर्ग के थे. 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए स्थानीय एसके प्लस टू हाइस्कूल में टीकाकरण शिविर लगाया गया था.

टीकाकरण को लेकर 18 प्लस के लोग काफी जागरूक दिखे. सुबह 10 बजे से ही टीका लेने के लिए निबंधन कराए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का केंद्र पहुंचना शुरू हो गया था. टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. लोगों ने लाइन में लगकर बारी-बारी से टीका लिया. टिकाकरण केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध थे.

इसे भी पढ़ें: जमुई : सदर अस्पताल में कुर्सी और स्ट्रेचर पर बैठकर ऑक्सीजन चढ़वाने को मजबूर मरीज

कुल 198 लोगों का हुआ टीकाकरण
रेफरल अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए एसके प्लस टू हाइस्कूल परिसर में लगाये गए टीकाकरण शिविर में शुक्रवार को 140 लोगों को कोविड का टीका दिया गया. वहीं 45 प्लस आयु वर्ग के लिए चकाई पीएचसी सहित पंचायत स्तर पर लगाये गए टीकाकरण शिविर में कुल 58 लोगों ने टीका लगवाया गया.

400 लोगों की हुई कोरोना जांच
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि 400 लोगों की कोविड जांच भी की गई. जिसमें एंटीजन किट से 340, ट्रू नेट से 10 और 50 लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सेम्पल लिया गया. एंटीजन किट से जांच में 7 लोग कोविड पॉजिटिव पाये गए गये हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि 18 प्लस आयु वर्ग के लिए 60 बॉक्स वैक्सीन उपलब्ध हैं. बाकि 45 प्लस आयु वर्ग के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं.

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड में शुक्रवार को भी टीकाकरण जारी रहा. शुक्रवार को कुल 198 लोगों ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोविड का वैक्सीन लगवाया. इसमें 140 लोग 18 से 44 आयु वर्ग के थे. 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए स्थानीय एसके प्लस टू हाइस्कूल में टीकाकरण शिविर लगाया गया था.

टीकाकरण को लेकर 18 प्लस के लोग काफी जागरूक दिखे. सुबह 10 बजे से ही टीका लेने के लिए निबंधन कराए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का केंद्र पहुंचना शुरू हो गया था. टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. लोगों ने लाइन में लगकर बारी-बारी से टीका लिया. टिकाकरण केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध थे.

इसे भी पढ़ें: जमुई : सदर अस्पताल में कुर्सी और स्ट्रेचर पर बैठकर ऑक्सीजन चढ़वाने को मजबूर मरीज

कुल 198 लोगों का हुआ टीकाकरण
रेफरल अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए एसके प्लस टू हाइस्कूल परिसर में लगाये गए टीकाकरण शिविर में शुक्रवार को 140 लोगों को कोविड का टीका दिया गया. वहीं 45 प्लस आयु वर्ग के लिए चकाई पीएचसी सहित पंचायत स्तर पर लगाये गए टीकाकरण शिविर में कुल 58 लोगों ने टीका लगवाया गया.

400 लोगों की हुई कोरोना जांच
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि 400 लोगों की कोविड जांच भी की गई. जिसमें एंटीजन किट से 340, ट्रू नेट से 10 और 50 लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सेम्पल लिया गया. एंटीजन किट से जांच में 7 लोग कोविड पॉजिटिव पाये गए गये हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि 18 प्लस आयु वर्ग के लिए 60 बॉक्स वैक्सीन उपलब्ध हैं. बाकि 45 प्लस आयु वर्ग के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.