ETV Bharat / state

जमुई रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही कोरोना की जांच, होली के मौके पर घर लौट रहे प्रवासी

होली के मौके पर लाखों प्रवासी घर लौट रहे हैं. लेकिन जमुई रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार की कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, इस बाबत डीएम से सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि एक से दो दिन के भीतर रेलवे स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया जाएगा.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 5:53 PM IST

जमुई: एक तरफ कोरोना ने अपने दूसरे वेव की आहट देश के कई राज्यों में दे दी है. मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं लेकिन जमुई रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच को लेकर प्रशासन की तरफ लापरवाही बरती जा रही है. वहीं, होली पर्व को देखते हुए भारी संख्या में रोजाना प्रवासी घर लौट रहे हैं. लेकिन न तो किसी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है न ही रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रद्द की गई कर्मियों की छुट्टी- मंगल पांडे

स्टेशन पर नहीं है थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था
जमुई रेलवे स्टेशन का हाल यह है कि प्रतिदिन हजारों यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए रोजाना रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं. लेकिन यहां न तो थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है न ही टिकट बुकिंग काउंटर पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है.

देखें रिपोर्ट
वहीं, मामले पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार का कहना है कि विभिन्न राज्यों से प्रवासी होली के मौके पर घर लौट रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग को जिले में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में प्रतिदिन 400 आरटीपीसीआर टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है.

'रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर रेपिड एंटीजन टेस्ट अगले कुछ दिन शुरू किए जाएंगे. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे दिया गया है. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन 100 जांच का लक्ष्य दिया जा रहा है'.- अवनीश कुमार, डीएम

यात्रियों ने कहा रेल प्रशासन है बेसुध
वहीं, जमुई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने कोरोना जांच को लेकर कहा कि स्टेशन पर कोरोना को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह लापरवाही बरत रहा है. कहीं भी किसी प्रकार का जांच नहीं किया जा रहा और न ही कोरोना को लेकर रेल प्रशासन यात्रियों से कोरोना गाइडलाइन फॉलो करवा रहा है. जिसके चलते कोरोना का खतरा बढ़ गया है.

जमुई: एक तरफ कोरोना ने अपने दूसरे वेव की आहट देश के कई राज्यों में दे दी है. मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं लेकिन जमुई रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच को लेकर प्रशासन की तरफ लापरवाही बरती जा रही है. वहीं, होली पर्व को देखते हुए भारी संख्या में रोजाना प्रवासी घर लौट रहे हैं. लेकिन न तो किसी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है न ही रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रद्द की गई कर्मियों की छुट्टी- मंगल पांडे

स्टेशन पर नहीं है थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था
जमुई रेलवे स्टेशन का हाल यह है कि प्रतिदिन हजारों यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए रोजाना रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं. लेकिन यहां न तो थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है न ही टिकट बुकिंग काउंटर पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है.

देखें रिपोर्ट
वहीं, मामले पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार का कहना है कि विभिन्न राज्यों से प्रवासी होली के मौके पर घर लौट रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग को जिले में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में प्रतिदिन 400 आरटीपीसीआर टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है.

'रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर रेपिड एंटीजन टेस्ट अगले कुछ दिन शुरू किए जाएंगे. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे दिया गया है. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन 100 जांच का लक्ष्य दिया जा रहा है'.- अवनीश कुमार, डीएम

यात्रियों ने कहा रेल प्रशासन है बेसुध
वहीं, जमुई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने कोरोना जांच को लेकर कहा कि स्टेशन पर कोरोना को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह लापरवाही बरत रहा है. कहीं भी किसी प्रकार का जांच नहीं किया जा रहा और न ही कोरोना को लेकर रेल प्रशासन यात्रियों से कोरोना गाइडलाइन फॉलो करवा रहा है. जिसके चलते कोरोना का खतरा बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.