ETV Bharat / state

जमुई: ननहिया और करनगढ़ गांव में मरीज के संपर्क में आए 70 लोगों की कोरोना जांच - Corona test in Jamui

पोझा पंचायत और और चंद्रमंडीह पंचायत के दो गांवों कोरोना मरीज के संपर्क में आए करीब 70 लोगों की जांच की गई है.

पोझा पंचायत में कोरोना जांच
पोझा पंचायत में कोरोना जांच
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 8:21 PM IST

जमुई : होली पर्व बीत जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसको लेकर कोरोना जांच अभियान फिर से रेफरल अस्पताल में तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है. पोझा पंचायत के ननहिया और चंद्रमंडीह पंचायत के करनगढ़ गांव में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संपर्क में आए लोगों की जांच की गई है.

रेफरल प्रभारी डॉ रमेश प्रसाद ने बताया कि बीते 22 मार्च और 26 मार्च को आरटीपीसीआर जांच में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पोझा पंचायत के ननहिया और चंद्रमंडीह पंचायत के करनगढ़ गांव में पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क आये 70 लोगों का सेम्पल लिया गया. जिसमें आरटीपीसीआर 68 तथा एंटीजेन टेस्ट किट से 2 लोगों की जांच की गई.

ये भी पढ़ें- बहू का आरोप- ससुर करता है दुष्कर्म, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं करती कार्रवाई

जमुई सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा, केयर इंडिया के संजय सिंह, डॉ उमेश शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने करनगढ़ और ननहिया गांव जाकर पीड़ित व्यक्ति से मुलाकात की और ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली. वहीं रेफरल अस्पताल चकाई, लीलुडीह, मोहलिया, मत्तेडीह, गम्हरिया, चहबच्चा में 97 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया.

जमुई : होली पर्व बीत जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसको लेकर कोरोना जांच अभियान फिर से रेफरल अस्पताल में तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है. पोझा पंचायत के ननहिया और चंद्रमंडीह पंचायत के करनगढ़ गांव में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संपर्क में आए लोगों की जांच की गई है.

रेफरल प्रभारी डॉ रमेश प्रसाद ने बताया कि बीते 22 मार्च और 26 मार्च को आरटीपीसीआर जांच में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पोझा पंचायत के ननहिया और चंद्रमंडीह पंचायत के करनगढ़ गांव में पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क आये 70 लोगों का सेम्पल लिया गया. जिसमें आरटीपीसीआर 68 तथा एंटीजेन टेस्ट किट से 2 लोगों की जांच की गई.

ये भी पढ़ें- बहू का आरोप- ससुर करता है दुष्कर्म, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं करती कार्रवाई

जमुई सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा, केयर इंडिया के संजय सिंह, डॉ उमेश शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने करनगढ़ और ननहिया गांव जाकर पीड़ित व्यक्ति से मुलाकात की और ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली. वहीं रेफरल अस्पताल चकाई, लीलुडीह, मोहलिया, मत्तेडीह, गम्हरिया, चहबच्चा में 97 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.