जमुईः पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, जिले के चकाई थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल का एक स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद से अन्य स्वास्थ्य कर्मी दहशत में हैं.
रेफरल अस्पताल का एक स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित
बता दें कि कुछ दिन पहले चकाई में व्यवसाई के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, स्वास्थ कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चकाई अस्पताल के कर्मियों के बीच भी कोरोना होने की संभावना बढ़ गई है. बड़ी बात यह कि संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी फैमिली प्लांनिग विभाग में कार्यरत था.
अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत
वहीं, इस बात की जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल के प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि एक स्वास्थ्य कर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद रेफरल अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य कर्मी का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं सदर प्रखंड स्थित कोविड केयर सेंटर आईटीआई में आइसोलेट रहे दो संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बता दें कि इसके पहले भी सदर अस्पताल के एक सफाई कर्मी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे आइसोलेट किया गया था.