ETV Bharat / state

'TikTok' पर पत्नी संग वायरल हुआ वीडियो, विधायक ने लगाई एसपी से गुहार - TikTok

विधायक बंटी चौधरी ने कहा कि फोटो मेरी वाइफ के मोबाइल से हैक किया गया है. ABVP के संतोष राणा और चंदन पांडेय ने ऐसा किया है, इसलिए मैंने जमुई एसपी जे रेड्डी से मिलकर एक लिखित आवेदन दिया है ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

कांगेस विधायक बंटी चौधरी
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 2:54 PM IST

जमुई: 'टिक-टॉक' वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पर सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी ने जमुई एसपी जे रेड्डी को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने AVBP के लोगों पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है और मामले में न्यायसंगत कारवाई करने की मांग की है.

शुक्रवार को जमुई मुख्यालय स्थित समाहरणालय में एसपी जे रेड्डी और जमुई डीएम धर्मेन्द्र कुमार का जनता दरबार चल रहा था. इसी दौरान सिंकदरा के कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी पहुंचे और जमुई एसपी से कार्यालय कक्ष में मिलकर आवेदन दिया. बाद में उन्होंने जमुई डीएम से भी मुलाकात की.

जानकारी देते कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी

कांग्रेस विधायक का 'टिक-टॉक' वीडियो वायरल होने का मामला
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से सिकंदरा के कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी और उनकी पत्नी का 'टिक-टॉक' वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. शहर के हर चौक-चौराहे पर इसकी चर्चा हो रही थी. सोशल मीडिया पर कई तरह के कॉमेंट्स आ रहे थे. कई लोगों का कहना था की विधायक जी ने खुद ये वीडियो अपलोड किया है.

टिक टॉक पर वायरल विधायक का वीडियो

AVBP पर विधायक ने लगाया आरोप
इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने विधायक से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि AVBP के लोगों का इसमें हाथ है. यह मेरा और मेरी पत्नी का निजी मामला है. वीडियो मेरी पत्नी के मोबाइल में था. कुछ लोग उसे हैक कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं. बंटी चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी राजनीतिक छवि को धुमिल करने की कोशिश की जा रही है.

jamui
बंटी चौधरी, विधायक, कांग्रेस

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
मामले पर सफाई देते हुए विधायक ने कहा कि ये वीडियो मैंने वायरल नहीं किया है. वीडियो न तो मेरे फेसबुक पर है और न ही वाट्सएप पर. वीडियो मेरी वाइफ के मोबाइल से हैक किया गया है. उन्होंने कहा कि ABVP के संतोष राणा और चंदन पांडेय ने ऐसा किया है, इसलिए मैंने जमुई एसपी जे रेड्डी से मिलकर एक लिखित आवेदन दिया है ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

जमुई: 'टिक-टॉक' वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पर सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी ने जमुई एसपी जे रेड्डी को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने AVBP के लोगों पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है और मामले में न्यायसंगत कारवाई करने की मांग की है.

शुक्रवार को जमुई मुख्यालय स्थित समाहरणालय में एसपी जे रेड्डी और जमुई डीएम धर्मेन्द्र कुमार का जनता दरबार चल रहा था. इसी दौरान सिंकदरा के कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी पहुंचे और जमुई एसपी से कार्यालय कक्ष में मिलकर आवेदन दिया. बाद में उन्होंने जमुई डीएम से भी मुलाकात की.

जानकारी देते कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी

कांग्रेस विधायक का 'टिक-टॉक' वीडियो वायरल होने का मामला
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से सिकंदरा के कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी और उनकी पत्नी का 'टिक-टॉक' वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. शहर के हर चौक-चौराहे पर इसकी चर्चा हो रही थी. सोशल मीडिया पर कई तरह के कॉमेंट्स आ रहे थे. कई लोगों का कहना था की विधायक जी ने खुद ये वीडियो अपलोड किया है.

टिक टॉक पर वायरल विधायक का वीडियो

AVBP पर विधायक ने लगाया आरोप
इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने विधायक से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि AVBP के लोगों का इसमें हाथ है. यह मेरा और मेरी पत्नी का निजी मामला है. वीडियो मेरी पत्नी के मोबाइल में था. कुछ लोग उसे हैक कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं. बंटी चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी राजनीतिक छवि को धुमिल करने की कोशिश की जा रही है.

jamui
बंटी चौधरी, विधायक, कांग्रेस

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
मामले पर सफाई देते हुए विधायक ने कहा कि ये वीडियो मैंने वायरल नहीं किया है. वीडियो न तो मेरे फेसबुक पर है और न ही वाट्सएप पर. वीडियो मेरी वाइफ के मोबाइल से हैक किया गया है. उन्होंने कहा कि ABVP के संतोष राणा और चंदन पांडेय ने ऐसा किया है, इसलिए मैंने जमुई एसपी जे रेड्डी से मिलकर एक लिखित आवेदन दिया है ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

Intro:जमुई पिछले दिनों तेजी से ' सोशल मीडिया ' पर सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी और उनकी पत्नी का ' टिक - टॉक ' वाला वीडियो वायरल हो रहा था हर तरफ चौक चौराहे पर विधायक के ' टिक - टॉक 'वाले वीडियो की चर्चा हो रही थी
आज शुक्रवार को जमुई मुख्यालय स्थित समाहरणालय में एसपी जे रेड्डी और जमुई डीएम धर्मेन्द्र कुमार का जनता दरबार चल रहा था एक - एक कर जनता की समस्याओं को सुन रहे थे अधिकारी अचानक सिंकदरा के कोंग्रेसी विधायक बंटी चौधरी पहुंचे जमुई एसपी जे रेड्डी से कार्यालय कक्ष में मिलकर आवेदन दिया बाद में जमुई डीएम के कार्यालय कक्ष में जाकर भी मिले


Body:जमुई " TIK-TOK वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमुई एसपी जे रेड्डी से मिलकर लिखित आवेदन दिया AVBP के लोगों पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया न्यायसंगत कारवाई करने की मांग की

एसपी कार्यालय में आवेदन देने के बाद बाहर निकले etv bharat से बात की ( एक्सक्लुसिव ) खबर

जमुई दर असल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से सिकंदरा के कोंग्रेस विधायक बंटी चौधरी और उनके पत्नी का TIK - TOK वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था चौक चौराहे पर इसकी चर्चा हो रही थी सोशल मीडिया पर कॉमेंट आ रहे थे कई लोगों का तो कहना था की विधायक जी ने खुद डाला है सोशल मीडिया पर पहले भी फोटो डालते रहे है

इस संबंध में etv bharat ने विधायक बंटी चौधरी से पुछा सवाल मिला ये जबाब ----------------------------------------------------------------------------
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर रहे है लोग वो हमारी और हमारी वाइफ का नीजी मामला था कुछ लोग उसको ' हैक ' कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित कर रहे है वो लोग 'ABVP' के लोग है हमारे राजनीतिक छवि को धुमिल करने के ख्याल से इस फोटो को वायरल कर रहे है इसलिए में जमुई एस पी जे रेड्डी से मिलकर एक लिखित आवेदन दिया हूं उनलोगों ( दोषी ) पर न्यायसंगत कारवाई की जाए

ये फोटो मेरे द्वारा वायरल नहीं किया गया है ये वीडियो न तो मेरे फेसबुक पर और न ही वर्डसएफ पर है फोटो मेरे वाइफ के मोबाइल से हैक किया गया है ABVP के संतोष राणा , चंदन पांडेय ऐसा कर रहे है उनही लोगों से पुछिए क्यो ऐसा कर रहे है

वाइट --- कोंग्रेस विधायक बंटी चौधरी

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई पिछले दिनों तेजी से ' सोशल मीडिया ' पर सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी और उनकी पत्नी का ' टिक - टॉक ' वाला वीडियो वायरल हो रहा था हर तरफ चौक चौराहे पर विधायक के ' टिक - टॉक 'वाले वीडियो की चर्चा हो रही थी
आज शुक्रवार को जमुई मुख्यालय स्थित समाहरणालय में एसपी जे रेड्डी और जमुई डीएम धर्मेन्द्र कुमार का जनता दरबार चल रहा था एक - एक कर जनता की समस्याओं को सुन रहे थे अधिकारी अचानक सिंकदरा के कोंग्रेसी विधायक बंटी चौधरी पहुंचे जमुई एसपी जे रेड्डी से कार्यालय कक्ष में मिलकर आवेदन दिया बाद में जमुई डीएम के कार्यालय कक्ष में जाकर भी मिले
Last Updated : Aug 31, 2019, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.