ETV Bharat / state

'बिहार में चरम पर कोरोना का संक्रमण, लेकिन नीतीश सरकार को सिर्फ चुनाव की चिंता' - बिहार में कोरोना टेस्ट

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का आरोप है कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग सही से नहीं हो पा रही है. अगर सही से जांच हो तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा चार गुणा मिलेगा. ऐसे हालात में सरकार भी हाथ खड़ी कर चुकी है, जनता को खुद ही बचाव करना पडे़गा.

jamui
jamui
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:58 PM IST

जमुई: जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने महिला जिलाध्यक्षा देवी कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में फकरूद्दीन को कार्यकारी जिला मुख्य संगठक बनाया गया है. बिहार प्रदेश सेवादल को मजबूत और प्रभावशाली बनाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के प्रभारी सचिव ने जिला मुख्य संगठकों की प्रस्तावित सूची की स्वीकृति दी है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बिहार सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने में फेल बताया.

jamui
जिला मुख्य संगठक की नियुक्ति करते जिलाध्यक्ष

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बिहार सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में बिहार की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल है. यहां, शासन-प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव का उपाय जनता को खुद करना पड़ेगा. हरेंद्र सिंह के मुताबिक अगर सरकार के भरोसे रहे तो जान भी गंवानी पड़ सकती है.

बिहार में कोरोना का आंकड़ा चार गुणा

जमुई कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि पूरे बिहार में कहीं भी सही से कोरोना की जांच नहीं हो रही है. अगर जांच शुरू हुई तो बिहार में चार गुणा कोरोना संक्रमित का आंकड़ा मिलेगा. हरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार कोरोना के फंड से चुनाव की तैयारी करेगी. बिहार में लोग कोरोना से मर रहे हैं. गरीब, मजदूर, श्रमिक के घर में खाना नहीं बन रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाने की जरुरत है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

एनडीए को जनता से कोई मतलब नहीं

विपक्ष कोरोना संक्रमण काल में जनता को लेकर चिंतित है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी समय पर चुनाव कराने की कोशिश में लगे हैं. दरअसल, इनलोगों को जनता से कोई मतलब ही नहीं है. बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर बिहार प्रदेश सेवादल को एक्टिव किया जा रहा है. इस सूची में संजीत कुमार चौधरी को भोजपुर, कुमार गौरव को खगड़िया, राकेश उर्फ राजन को समस्तीपुर, सुरेंद्र कुमार को गोपालगंज निर्मल कुमार को भागलपुर, आशीष मोहन शुक्ला को मुंगेर, फकरूद्दीन को जमुई का कार्यकारी जिला मुख्य संगठक बनाया गया है.

jamui
कांग्रेस भवन में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता

जमुई: जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने महिला जिलाध्यक्षा देवी कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में फकरूद्दीन को कार्यकारी जिला मुख्य संगठक बनाया गया है. बिहार प्रदेश सेवादल को मजबूत और प्रभावशाली बनाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के प्रभारी सचिव ने जिला मुख्य संगठकों की प्रस्तावित सूची की स्वीकृति दी है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बिहार सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने में फेल बताया.

jamui
जिला मुख्य संगठक की नियुक्ति करते जिलाध्यक्ष

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बिहार सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में बिहार की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल है. यहां, शासन-प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव का उपाय जनता को खुद करना पड़ेगा. हरेंद्र सिंह के मुताबिक अगर सरकार के भरोसे रहे तो जान भी गंवानी पड़ सकती है.

बिहार में कोरोना का आंकड़ा चार गुणा

जमुई कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि पूरे बिहार में कहीं भी सही से कोरोना की जांच नहीं हो रही है. अगर जांच शुरू हुई तो बिहार में चार गुणा कोरोना संक्रमित का आंकड़ा मिलेगा. हरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार कोरोना के फंड से चुनाव की तैयारी करेगी. बिहार में लोग कोरोना से मर रहे हैं. गरीब, मजदूर, श्रमिक के घर में खाना नहीं बन रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाने की जरुरत है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

एनडीए को जनता से कोई मतलब नहीं

विपक्ष कोरोना संक्रमण काल में जनता को लेकर चिंतित है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी समय पर चुनाव कराने की कोशिश में लगे हैं. दरअसल, इनलोगों को जनता से कोई मतलब ही नहीं है. बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर बिहार प्रदेश सेवादल को एक्टिव किया जा रहा है. इस सूची में संजीत कुमार चौधरी को भोजपुर, कुमार गौरव को खगड़िया, राकेश उर्फ राजन को समस्तीपुर, सुरेंद्र कुमार को गोपालगंज निर्मल कुमार को भागलपुर, आशीष मोहन शुक्ला को मुंगेर, फकरूद्दीन को जमुई का कार्यकारी जिला मुख्य संगठक बनाया गया है.

jamui
कांग्रेस भवन में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता
Last Updated : Aug 19, 2020, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.