जमुई: जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने महिला जिलाध्यक्षा देवी कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में फकरूद्दीन को कार्यकारी जिला मुख्य संगठक बनाया गया है. बिहार प्रदेश सेवादल को मजबूत और प्रभावशाली बनाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के प्रभारी सचिव ने जिला मुख्य संगठकों की प्रस्तावित सूची की स्वीकृति दी है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बिहार सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने में फेल बताया.
ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बिहार सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में बिहार की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल है. यहां, शासन-प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव का उपाय जनता को खुद करना पड़ेगा. हरेंद्र सिंह के मुताबिक अगर सरकार के भरोसे रहे तो जान भी गंवानी पड़ सकती है.
बिहार में कोरोना का आंकड़ा चार गुणा
जमुई कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि पूरे बिहार में कहीं भी सही से कोरोना की जांच नहीं हो रही है. अगर जांच शुरू हुई तो बिहार में चार गुणा कोरोना संक्रमित का आंकड़ा मिलेगा. हरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार कोरोना के फंड से चुनाव की तैयारी करेगी. बिहार में लोग कोरोना से मर रहे हैं. गरीब, मजदूर, श्रमिक के घर में खाना नहीं बन रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाने की जरुरत है.
एनडीए को जनता से कोई मतलब नहीं
विपक्ष कोरोना संक्रमण काल में जनता को लेकर चिंतित है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी समय पर चुनाव कराने की कोशिश में लगे हैं. दरअसल, इनलोगों को जनता से कोई मतलब ही नहीं है. बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर बिहार प्रदेश सेवादल को एक्टिव किया जा रहा है. इस सूची में संजीत कुमार चौधरी को भोजपुर, कुमार गौरव को खगड़िया, राकेश उर्फ राजन को समस्तीपुर, सुरेंद्र कुमार को गोपालगंज निर्मल कुमार को भागलपुर, आशीष मोहन शुक्ला को मुंगेर, फकरूद्दीन को जमुई का कार्यकारी जिला मुख्य संगठक बनाया गया है.