ETV Bharat / state

बिस्कोमान की ओर से 35 रुपए किलो की दर से दिए गए प्याज, लोगों ने की सड़े होने की शिकायत

जिले में प्याज की बढ़ी कीमतों के बीच लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए बिस्कोमान में 35 रुपये किलो के दर से प्याज की बिक्री की जा रही है. इस दौरान कई बच्चे अपना स्कूल छोड़कर लाइन में लगे रहे.

jamui
सस्ते प्याज के लिए बच्चों ने छोड़ा स्कूल
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 2:53 PM IST

जमुईः पूरे देश में प्याज की कीमत बढ़ गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिले के लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए सोमवार को बिस्कोमान की ओर से 35 रूपये किलो की दर से प्याज की बिक्री शुरू कर दी गई. जहां प्रति व्यक्ति 2 किलो प्याज दिया जा रहा है.

जानकारी मिलते ही भारी संख्या में महिला और पुरूषों की भीड़ शहर के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम के सामने बिस्कोमान गोदाम सह कार्यालय में लग गई. इसके साथ ही कई बच्चे अपना स्कूल छोड़कर प्याज खरीदने के लिए लाइन में लगे दिखे.

सस्ते प्याज के लिए बच्चों ने छोड़ा स्कूल

सड़ा गला निकला अधिकतर प्याज
कुछ देर बाद ही लोग खराब प्याज मिलने की शिकायत करने लगे. प्याज खरीदने आए लोगों ने बताया कि जब झोला बंद प्याज खोलकर देखा गया तो उसमें अधिकतर प्याज सड़ा गला निकला. शिकायत करने पर बिस्कोमानकर्मी इसे बदलने के लिए भी तैयार नहीं हैं.

'बंद बोरियों के कारण सड़ गए कुछ प्याज'
सदर प्रखंड के बीडीओ पुरूषोत्तम त्रिवेदी ने कहा कि बंद बोरियों में बाहर से लाने के दौरान कुछ प्याज सड़ गए हैं. अगर लोगों को सड़े प्याज मिले हैं तो शिकायत पर उन्हें बदल दिया जाएगा.

jamui
गोदाम में रखे प्याज

सस्ते प्याज का तोहफा
मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों नेता भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जमुई सांसद और लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पहल पर सस्ते प्याज का तोहफा दिया जा रहा है.

जमुईः पूरे देश में प्याज की कीमत बढ़ गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिले के लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए सोमवार को बिस्कोमान की ओर से 35 रूपये किलो की दर से प्याज की बिक्री शुरू कर दी गई. जहां प्रति व्यक्ति 2 किलो प्याज दिया जा रहा है.

जानकारी मिलते ही भारी संख्या में महिला और पुरूषों की भीड़ शहर के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम के सामने बिस्कोमान गोदाम सह कार्यालय में लग गई. इसके साथ ही कई बच्चे अपना स्कूल छोड़कर प्याज खरीदने के लिए लाइन में लगे दिखे.

सस्ते प्याज के लिए बच्चों ने छोड़ा स्कूल

सड़ा गला निकला अधिकतर प्याज
कुछ देर बाद ही लोग खराब प्याज मिलने की शिकायत करने लगे. प्याज खरीदने आए लोगों ने बताया कि जब झोला बंद प्याज खोलकर देखा गया तो उसमें अधिकतर प्याज सड़ा गला निकला. शिकायत करने पर बिस्कोमानकर्मी इसे बदलने के लिए भी तैयार नहीं हैं.

'बंद बोरियों के कारण सड़ गए कुछ प्याज'
सदर प्रखंड के बीडीओ पुरूषोत्तम त्रिवेदी ने कहा कि बंद बोरियों में बाहर से लाने के दौरान कुछ प्याज सड़ गए हैं. अगर लोगों को सड़े प्याज मिले हैं तो शिकायत पर उन्हें बदल दिया जाएगा.

jamui
गोदाम में रखे प्याज

सस्ते प्याज का तोहफा
मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों नेता भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जमुई सांसद और लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पहल पर सस्ते प्याज का तोहफा दिया जा रहा है.

Intro:आज जमुई में भी बिस्कोमान बेच रहा है 35 रूपया किलो प्रति व्यक्ति 2 किलो झोला बंद प्याज अधिकतर लोगों की शिकायत सड़ा गला है प्याज


Body:जमुई " बाजार में 70 रूपया किलो प्याज से लोगों को निजात ( राहत ) दिलाने के लिए बिस्कोमान के द्वारा आज जमुई में भी प्रति व्यक्ति 2 किलो 35 रूपये किलो के दर से प्याज की बिक्री शुरू की गई लेकिन बाजार से आधे दाम में बिस्कोमान से प्याज खरीदकर अधिकतर लोग मायूस ही दिखे पड़ताल में पता चला जब झोला बंद प्याज खोलकर देखा गया तो अधिकतर प्याज सड़ा गला निकला शिकायत पर बदलने के लिए तैयार नहीं बिस्कोमान कर्मी इनका कहना है धर में नहीं बनाए है जो है वही मिलेगा इस संबंध में मौके पर पहुंचे सदर प्रखंड के बीडीओ पुरषोत्तम त्रिवेदी का कहना है अगर सड़ा गला है तो बदला जाएगा लेकिन बिस्कोमान के कर्मी सड़े प्याज को बदलने के लिए तैयार नहीं "

जमुई में भी आज बेचा जा रहा है बिस्कोमान के तरफ से 35 रूपया किलो प्रति व्यक्ति दो किलो प्याज झारखंड से आया है 13 हजार किलो प्याज बिस्कोमान के काउंटर पर लगी है भीड़ प्याज खरीदने के लिए

जमुई नेडेफ नई दिल्ली एवं बिस्कोमान बिहार झारखण्ड के सौजन्य से निर्धारित मूल्य 35 रूपये प्रति किलो प्रति व्यक्ति 2 किलो आधार कार्ड का फोटो देने पर झोला बंद प्याज बेचा जा रहा है सुबह से जानकारी मिलते ही भारी संख्या में महिला पुरूष की भीड़ शहर के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम के सामने स्थित बिस्कोमान गोदाम सह कार्यालय पर पहुंचने लगी अपने हाथों में आधार कार्ड का कापी लिए देखते ही देखते महिला पुरूष की लंबी लाइन लग गई काउंटर के सामने प्रति व्यक्ति 70 रूपया और आधार कार्ड का कापी काउंटर पर जमा कर रसीद लेकर प्याज की खरीददारी शुरू हुई

शुरुआत में जिसने भी सस्ता प्याज खरीद लिया बंद झोला लेकर खुशी - खुशी धर के तरफ निकल पड़े इसी बीच किसी खरीददार ने खरीदा गया प्याज का झोला जैसे ही खोला दंग रह गए ये क्या " आधा से अधिक सड़ा गला भींगा हुआ प्याज " लोगों ने इसकी शिकायत मौके पर मौजूद बिस्कोमान कर्मी से की तो दो टूक जबाब मिला जो भी है धर में नहीं बनाए है जैसा भी है जैसा भी है लेना है तो लीजिए

हालांकि इस संबंध में मौके पर पहुंचे बीडीओ से जब etv bharat ने बात की तो उनका कहना था जो भी खराब प्याज मिला है बदली कर दिया जाएगा

वहीं मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों नेता भी मौजूद थे इन लोगों ने बताया जमुई सांसद लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पहल पर जमुई वासियों को सस्ते प्याज का तोहफा दिया जा रहा है

वाइट ------ बिस्कोमान के सहायक गोदाम प्रबंधक अरबिंद कुमार

वाइट ----- बिस्कोमान के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार

वाइट ----- सदर बीडीओ पुरषोत्तम त्रिवेदी

वाइट ------ लोजपा नेता सुभाष पासवान

वाइट ----- प्याज खरीदने पहुंचे खरीददार


राजेश जमुई


Conclusion:पहले तो लोग खुश हुए बाजार में 70 रूपये किलो लेकिन बिस्कोमान से 35 रूपये किलो बेचा जा रहा है प्याज खबर फैलते ही भीड़ लग गई महिला पुरूष की " लेकिन ये क्या जैसे ही झोला खोलकर देखा सड़ा गला प्याज देखकर मायूस हो गए लोग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे है "
Last Updated : Dec 3, 2019, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.