जमुई: डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में मृतक सीतू कुमार की आश्रित मां पारो देवी को आपदा सहाय अनुग्रह अनुदान की राशि दी गई. अंचल अधिकारी झाझा ने आश्रित को 4 लाख का चेक दिया है.
ये भी पढ़ें- नकारात्मक राजनीति छोड़ कोरोना की लड़ाई में सरकार का दें साथ तेजस्वी: BJP
वज्रपात के कारण हुई थी मौत
बता दें कि झाझा प्रखंड अंतर्गत एक व्यक्ति की मौत वज्रपात के कारण हो गई थी. जिसके बाद मृतक की मां को चार लाख का चेक आपदा सहाय अनुग्रह अनुदान के तहत दिया गया है.
यास चक्रवात के कारण नुकसान
भारत मौसम विज्ञान विभाग बिहार पटना से प्राप्त सूचना के अनुसार बिहार के सभी जिलों सहित जमुई में यास चक्रवात तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान झाझा प्रखंड के जिंगुल ग्राम में सीतु कुमार की मृत्यु वज्रपात के दौरान 28 मई को हो गई थी.