ETV Bharat / state

जमुई में कल से तीन दिन दिवसीय पक्षी महोत्सव, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन - जमुई की ताजा खबर

जमुई में तीन दिवसीय 'कलरव' महोत्सव का उद्घान सीएम नीतीश कुमार करेंगे, जिसकी तैयारियों पूरी कर ली गई है.

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पक्षी सम्मेलन
तीन दिवसीय राष्ट्रीय पक्षी सम्मेलन
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:49 PM IST

जमुई: तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव में शामिल होने के लिए 16 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी नकटी डेम पहुंचेंगे. जहां उनकी ओर से महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिये जिले के तमाम अधिकारी उनके आगमन की तैयारी में जुटे हैं. पूरे इलाके को पूरी तरह से हाईटेक किया जा रहा है. डैम के आस-पास पर्यटकों को बैठने के लिए बांस की कुर्सियों के साथ-साथ आस-पास के इलाकों में पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएम के आगमन की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पहले जिले के तमाम अधिकारी नागी नकटी को पूरी तरह से हाईटेक करने में जुटे हैं. बता दें कि डैम में साइबेरियन पक्षी जो कि ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में पाए जाते हैं. वह ठंड के मौसम में यह पक्षी 4 महीने के लिए जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी नकटी डैम में कलरव करने के लिए पहुंचते हैं. इसी को लेकर 15 जनवरी से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पक्षी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.

JAMUI
सीएम के आगमन की तैयारी

पटना से आए कलाकार सजा रहे स्टेज
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पटना के कलाकारों द्वारा नागी नकटी डैम के आसपास पंडाल बनाया जा रहा है.साथ ही पूरे इलाके को पूरी तरह से लाइट से हाईटेक किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागी नकटी डैम पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री 5 घंटे तक डैम का औचक निरीक्षण करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि नागी नकटी डैम को लेकर मुख्यमंत्री कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर 16 जनवरी को प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर पहुंचेगी. जहां उनकी ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

जमुई: तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव में शामिल होने के लिए 16 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी नकटी डेम पहुंचेंगे. जहां उनकी ओर से महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिये जिले के तमाम अधिकारी उनके आगमन की तैयारी में जुटे हैं. पूरे इलाके को पूरी तरह से हाईटेक किया जा रहा है. डैम के आस-पास पर्यटकों को बैठने के लिए बांस की कुर्सियों के साथ-साथ आस-पास के इलाकों में पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएम के आगमन की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पहले जिले के तमाम अधिकारी नागी नकटी को पूरी तरह से हाईटेक करने में जुटे हैं. बता दें कि डैम में साइबेरियन पक्षी जो कि ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में पाए जाते हैं. वह ठंड के मौसम में यह पक्षी 4 महीने के लिए जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी नकटी डैम में कलरव करने के लिए पहुंचते हैं. इसी को लेकर 15 जनवरी से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पक्षी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.

JAMUI
सीएम के आगमन की तैयारी

पटना से आए कलाकार सजा रहे स्टेज
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पटना के कलाकारों द्वारा नागी नकटी डैम के आसपास पंडाल बनाया जा रहा है.साथ ही पूरे इलाके को पूरी तरह से लाइट से हाईटेक किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागी नकटी डैम पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री 5 घंटे तक डैम का औचक निरीक्षण करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि नागी नकटी डैम को लेकर मुख्यमंत्री कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर 16 जनवरी को प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर पहुंचेगी. जहां उनकी ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.