जमुई: तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव में शामिल होने के लिए 16 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी नकटी डेम पहुंचेंगे. जहां उनकी ओर से महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिये जिले के तमाम अधिकारी उनके आगमन की तैयारी में जुटे हैं. पूरे इलाके को पूरी तरह से हाईटेक किया जा रहा है. डैम के आस-पास पर्यटकों को बैठने के लिए बांस की कुर्सियों के साथ-साथ आस-पास के इलाकों में पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं.
सीएम के आगमन की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पहले जिले के तमाम अधिकारी नागी नकटी को पूरी तरह से हाईटेक करने में जुटे हैं. बता दें कि डैम में साइबेरियन पक्षी जो कि ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में पाए जाते हैं. वह ठंड के मौसम में यह पक्षी 4 महीने के लिए जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी नकटी डैम में कलरव करने के लिए पहुंचते हैं. इसी को लेकर 15 जनवरी से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पक्षी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.
पटना से आए कलाकार सजा रहे स्टेज
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पटना के कलाकारों द्वारा नागी नकटी डैम के आसपास पंडाल बनाया जा रहा है.साथ ही पूरे इलाके को पूरी तरह से लाइट से हाईटेक किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागी नकटी डैम पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री 5 घंटे तक डैम का औचक निरीक्षण करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि नागी नकटी डैम को लेकर मुख्यमंत्री कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर 16 जनवरी को प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर पहुंचेगी. जहां उनकी ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.