जमुई: सोमवार को सामुदायिक रसोई का वर्चुअल टूर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जायजा लिया. इस दौरान डीएम अवनीश कुमार ने व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. बता दें कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है. जिसको लेकर राज्य सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में निर्धन, निराश्रित, निशक्त और जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें : पूर्णिया: कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन में सैकड़ों मजदूरों को मिल रहा है रोजगार, मक्का किसानों की चांदी
सामुदायिक रसोई का संचालन
राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में डीएम अवनीश कुमार सिंह की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. इसी को लेकर जमुई और झाझा प्रखंड में संचालित सामुदायिक रसोई का वर्चुअल टूर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जायजा लिया और भोजन कर रहे व्यक्तियों से वार्तालाप किया गया. वार्तालाप के क्रम में लोगों द्वारा बताया गया कि यहां की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है. भोजन बहुत ही स्वादिष्ट है और साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
वर्चुअल संवाद के क्रम में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक जमुई, आपदा प्रभारी आरके दीपक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई, अंचलाधिकारी जमुई दीपक कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहे.