जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर में मानवीय संवेदना को शर्मसार करने वाली एक घटना घटित हुई है. दो दिन पूर्व ककनचोर के एक युवक की दरभंगा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर हत्या करने की आशंका जताई थी. इस दौरान परिजनों ने युवक के शव को एंबुलेंस से उतारने से इंकार कर दिया और चार लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर आपस में उलझते रहे.
15 घंटे तक एंबुलेंस में पड़ा रहा शव
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहें. वहीं 15 घंटो तक एंबुलेंस में शव पड़ा रहा और लोग आपस में लडते रहे. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी भी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
खलासी का काम करता था युवक
इस घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक झम्मन यादव का पुत्र डब्लू यादव (20) अपने ही गांव के एक ट्रक चालक रघुनंदन यादव के साथ दरभंगा मे रहकर पिछले तीन महीने से खलासी ट्रक पर रह रहा था. वहीं आठ दिन पूर्व दोनों घर आए हुए थे और फिर वापस दरभंगा चले गए. बीते 29 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में खलासी डब्लू यादव की मौत हो गई. वहीं चालक रघुनंदन यादव ने भय वश घटना की सूचना उसके परिजनों को दो दिन बाद दिया.
मृतक के परिजन जब तक दरभंगा पहुंचते तब तक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया. ट्रक चालक ने परिजनों को देर से सूचना दिया और आनन-फानन में शव का पोस्टमार्टम कराना रास नहीं आया. परिजनों ने इसे साजिश के तहत हत्या मानकर ककनचोर में रह रहे ट्रक चालक के परिजनों के साथ विवाद शुरू कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से समझाए जाने के बाद भी परिजन मुआवजा लेकर विरोध करने पर अपनी सहमति दे दिए.
मुआवजे की मांग को लेकर विवाद
इस मामले में मुआवजे लेने की बात पर दोनों पक्षों के सहमति बनने के बाद देर रात ककनचोर गांव में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियो और बुद्धिजीवियों के समक्ष पंचायत बुलाई गई. मृतक के परिजनों ने बतौर मुआवजा पहले 10 लाख रुपये की मांग की. स्थानीय लोगों के समझाने के बाद वे 4 लाख रुपये लेने की बात कही. ट्रक चालक के परिजनों ने अधिक से अधिक 50 हजार रुपये देने की बात कही.
पुलिस के समक्ष हुई मारपीट
पुलिस के समक्ष मृतक व आरोपी ट्रक चालक के परिजनों के बीच विवाद में कई बार तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोपी युवक के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक को बचाने के क्रम में परिजनों ने मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना के एएसआई रामाशीष यादव के साथ भी हाथापाई करना शुरू कर दिया. पुलिस जीप को धक्का देकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा दिया. इस घटना में एएसआई रामाशीष यादव को भी चोटें आई और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
इस जानलेवा हमले में ट्रक चालक का भाई अप्पू यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए जमुई भेज दिया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना की सूचना पाकर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजकुमार, बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम और पुलिस इंस्पेक्टर के अलावा एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने शव को एंबुलेंस से उतारा.