ETV Bharat / state

जमुई: चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार

ऋण मुहैया कराने के नाम पर चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है. ऋण मुहैया कराने के नाम पर सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के लाखों रुपए लेकर चिटफंड कंपनी फरार हो गई है. ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने सिकन्दरा थाने में चिटफंड कंपनी के अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

जमुई: चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 4:49 AM IST

जमुई: जिले में ऋण मुहैया कराने के नाम पर चिटफंड कंपनी ने गांव की सैकड़ों महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है. ऋण मुहैया कराने के नाम पर सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के लाखों रुपए लेकर चिटफंड कंपनी फरार हो गई है.

victims of fraud
चिटफंड कंपनी की ओर से मिला कागज दिखाती महिला
ग्रामीण महिलाएं ठगी का शिकार
जमुई में ऋण मुहैया कराने के नाम पर ग्रामीण महिलाओं के ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है. घटना तब प्रकाश में आया जब सिकन्दरा पुरानी चौक के समीप संचालित एक नॉनबैंकिंग चिटफंड कंपनी क्रेडिट केयर माइक्रो फाईनेंस ने गांव की सैकड़ों महिलाओं के लाखों रुपये लेकर चंपत हो गई.
महिलाओं की दलील
ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि कंपनी के दो कर्मचारी आए और गांव में घूम घूमकर 1296 रुपये निवेश करने पर दो दिनों के अंदर 40 हजार रुपये का रोजगार ऋण मुहैया कराने की बात कही. ठगों ने महिलाओं को निवेश की गई राशि की जानकारी उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर आने की बात कही. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद न कोई मैसेज आया ना ही कोई जानकारी.
जमुई: चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार
चिटफंड कंपनी कार्यालय पर लटका मिला ताला
कार्यालय पर ताला लटका हुआ हैदेख महिलाओं के होश उड.जाते है. कंपनी के कर्मचारियों को इधर-उधर काफी ढूंढने पर कहीं कोई नही दिखता. ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने चिटफंड कंपनी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा कियां. जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो उन्होंने ठगों की गिरफ्तारी का भरोसा देकर मामले को शांत कराया. ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने सिकन्दरा थाने में चिटफंड कंपनी के अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.


जमुई: जिले में ऋण मुहैया कराने के नाम पर चिटफंड कंपनी ने गांव की सैकड़ों महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है. ऋण मुहैया कराने के नाम पर सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के लाखों रुपए लेकर चिटफंड कंपनी फरार हो गई है.

victims of fraud
चिटफंड कंपनी की ओर से मिला कागज दिखाती महिला
ग्रामीण महिलाएं ठगी का शिकार
जमुई में ऋण मुहैया कराने के नाम पर ग्रामीण महिलाओं के ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है. घटना तब प्रकाश में आया जब सिकन्दरा पुरानी चौक के समीप संचालित एक नॉनबैंकिंग चिटफंड कंपनी क्रेडिट केयर माइक्रो फाईनेंस ने गांव की सैकड़ों महिलाओं के लाखों रुपये लेकर चंपत हो गई.
महिलाओं की दलील
ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि कंपनी के दो कर्मचारी आए और गांव में घूम घूमकर 1296 रुपये निवेश करने पर दो दिनों के अंदर 40 हजार रुपये का रोजगार ऋण मुहैया कराने की बात कही. ठगों ने महिलाओं को निवेश की गई राशि की जानकारी उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर आने की बात कही. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद न कोई मैसेज आया ना ही कोई जानकारी.
जमुई: चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार
चिटफंड कंपनी कार्यालय पर लटका मिला ताला
कार्यालय पर ताला लटका हुआ हैदेख महिलाओं के होश उड.जाते है. कंपनी के कर्मचारियों को इधर-उधर काफी ढूंढने पर कहीं कोई नही दिखता. ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने चिटफंड कंपनी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा कियां. जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो उन्होंने ठगों की गिरफ्तारी का भरोसा देकर मामले को शांत कराया. ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने सिकन्दरा थाने में चिटफंड कंपनी के अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.


Intro:जमुई ऋण मुहैया कराने के नाम पर चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार
Body:ऋण मुहैया कराने के नाम पर चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार

जमुई:कहते हैं लालच बुरी बला है और इसी लालच में सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने अपने लाखों रुपए गंवा दिए।ऋण मुहैया कराने के नाम पर सिकन्दरा पुरानी चौक के समीप संचालित एक ननबैंकिंग चिटफंड कंपनी क्रेडिट केयर माइक्रो फाईनेंस नेे सैकड़ों लोगों के लाखों रुपये लेकर चंपत हो गया। सनसनीखेज मामला तब प्रकाश में आया जब शुक्रवार को दर्जनों महिलाओं ने उक्त चिटफंड कंपनी के कार्यालय आते हैं तो देखते है,वहाँ ताला लगा है।कंपनी के कर्मियों को इधर उधर काफी ढूंढा पर कहीं कोई अता नहीं चल सका।बाद में ठगी के शिकार हुए महिलाओं ने चिटफंड कंपनी कार्यालय के समीप जमकर बबाल काटा।ठगी के शिकार हुए बरूअटा गांव पिंकी देवी,कुंती देवी,रेखा देवी,बिठलपुर की कविता देवी,सिंटू देवी,ललिता देवी आदि ने बताया कि तीन दिन पूर्व उक्त कंपनी में कार्यरत दो व्यक्ति आया और गांव में घूम घूमकर 1296 रुपये निवेश करने पर दो दिनों के अंदर 40 हजार रुपये का रोजगार ऋण मुहैया कराने की बात कही।ठगों ने उक्त राशि के निवेश करने पर ऋण की राशि की जानकारी उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर आ जाने की बात कही।परन्तु 1296 की राशि निवेश करने के दो दिन बीतने के बाद न तो मोबाइल पर कोई मैसेज आया और न ही उसकी कोई जानकारी।ठगी के शिकार हुए महिलाओं ने बताया कि जब इसकी जानकारी अपने परिवारों को दिया तो बताया कि चिटफंड कंपनी है,रुपये ठग लिया है।जब यहाँ आया तो सचमुच ताला बंद पाया।उसने 20-20 महिलाओं का समूह भी बनवाया था।इधर महिलाओं द्वारा बबाल करने की सूचना पाकर पहुँची सिकन्दरा पुलिस ने ठगों की गिरफ्तारी का भरोसा देकर मामले को शांत कराया।तत्पश्चात ठगी केे शिकार हुए महिलाओ द्वारा सिकन्दरा थाने में चिटफंड कंपनी के अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।बता दें कि उक्त चिटफंड कंपनी एक सप्ताह पूर्व अपना कार्यालय सिकन्दरा लछुआड़ मुख्यमार्ग पर पुरानी हटिया के समीप सरोवर महतो के मकान में किराए पर लेकर खोल रखा था।

वाइट ------ ठगी की शिकार हुई महिला Conclusion:जमुई ऋण मुहैया कराने के नाम पर चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.