जमुई: जिले में ऋण मुहैया कराने के नाम पर चिटफंड कंपनी ने गांव की सैकड़ों महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है. ऋण मुहैया कराने के नाम पर सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के लाखों रुपए लेकर चिटफंड कंपनी फरार हो गई है.
चिटफंड कंपनी की ओर से मिला कागज दिखाती महिला ग्रामीण महिलाएं ठगी का शिकारजमुई में ऋण मुहैया कराने के नाम पर ग्रामीण महिलाओं के ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है. घटना तब प्रकाश में आया जब सिकन्दरा पुरानी चौक के समीप संचालित एक नॉनबैंकिंग चिटफंड कंपनी क्रेडिट केयर माइक्रो फाईनेंस ने गांव की सैकड़ों महिलाओं के लाखों रुपये लेकर चंपत हो गई.
महिलाओं की दलील
ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि कंपनी के दो कर्मचारी आए और गांव में घूम घूमकर 1296 रुपये निवेश करने पर दो दिनों के अंदर 40 हजार रुपये का रोजगार ऋण मुहैया कराने की बात कही. ठगों ने महिलाओं को निवेश की गई राशि की जानकारी उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर आने की बात कही. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद न कोई मैसेज आया ना ही कोई जानकारी.
जमुई: चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार चिटफंड कंपनी कार्यालय पर लटका मिला ताला
कार्यालय पर ताला लटका हुआ हैदेख महिलाओं के होश उड.जाते है. कंपनी के कर्मचारियों को इधर-उधर काफी ढूंढने पर कहीं कोई नही दिखता. ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने चिटफंड कंपनी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा कियां. जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो उन्होंने ठगों की गिरफ्तारी का भरोसा देकर मामले को शांत कराया. ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने सिकन्दरा थाने में चिटफंड कंपनी के अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.