जमुई: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान बिहार के बाहर फंसे परेशान बिहारियों के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर जानकारी दे रहे हैं. चिराग पासवान लगातार पत्र लिख कर बिहार के बाहर लोग कहां-कहां फंसे हैं, इसकी जानकारी दे रहे हैं.
ट्वीट कर दे रहे जानकारी
चिराग पासवान के पत्र को सीधा बिहार भवन भेजा जा रहा है. इसके साथ ही चिराग ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दे रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान लगातार बिहार के बाहर के लोगों से सम्पर्क में है, जो उनकी लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ बिहार के अन्य जगह के रहने वालें हैं. चिराग पासवान का दिल्ली कार्यालय लगातार अपने जमुई लोकसभा क्षेत्र के साथ बिहार के सम्पर्क में हैं.
ये भी पढ़ें: रियलिटी चेक में फेल हुए पटना के बड़े मॉल, होम डिलीवरी के दावे पर सवाल
2 महीने का दिया वेतन
बता दें चिराग पासवान ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये दिया है. साथ ही उन्होंने अपने 2 महीने का वेतन भी पीएम केयर में दिया है. चिराग लगातार गृह मंत्री अमित शाह जी सम्पर्क में हैं और वो लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. उनका कार्यलय बाहर के राज्यों में फंसे बिहार के लोगों के संपर्क में है और चिराग ने सभी फंसे हुए लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.