जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जमुई पहुंचे लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि किसी जमाने में अंग्रेज जो काम करते थे 'बांटो और राज करो' वही काम नीतीश कुमार करते रहे हैं. बिहार के भविष्य युवा को अपमानित किया है.
नीतीश ने जातियता को दिया है बढ़ावा
चिराग पासवान ने कहा कि 'विकसित बिहार का कल्पना असंभव, नीतीश के हटने के बाद ही संभव होगी' जो काम किसी जमाने में अंग्रेज किया करते थे, बांटो और राज करो वही काम नीतीश कुमार करते आए हैं. लोगों ने देखा है विकास की बात हवा हवाई से धरातल पर है. उन्होंने कहा कि जातियता को बढ़ावा दिया, जाति में बांटने की कोशिश की है. बांटो और राज करो कभी दलित को महादलित, तो कभी पिछड़ा को अति पिछड़ा, जात और धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया है.
मुख्यमंत्री के प्रति युवाओं में है आक्रोश- चिराग
चिराग ने कहा कि 10 अक्टूबर के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और न ही दोबारा कभी मुख्यमंत्री बन पाएंगे. ये इनका आखिरी कार्यकाल है. बिहार को बर्बाद करने के बाद भी मुख्यमंत्री की इतनी हिम्मत की मंच पर चढ़ते हैं और बातें करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के पढ़े लिखे जानकर युवा जो भविष्य हैं उन्हें इस प्रकार से अपमानित करते हैं. जिस कारण से युवाओं में काफी आक्रोश है.