जमुई: बिहार के जमुई में ऑटो और पिकअप में टक्कर (Auto and Pickup collision in Jamui ) हो गई. इस हादसे में एक बच्चे की जान चली गई. वहीं दो अन्य बच्चे घायल हो गया है. दरअसल, श्राद्ध कार्यक्रम से शामिल होकर ऑटो से एक परिवार वापस लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. इस घटना में आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. यह घटना जमुई-सिकंदरा मुख्यमार्ग पर चौड़िहा के पास की है.
ये भी पढ़ेंः जमुई: कार और ट्रक में टक्कर, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर
ऑटो में पीछे से पिकअप ने मारी टक्करः इस भीषण टक्कर में मृत बच्चे की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ढाब कश्मीर निवासी शंकर मंडल के आठ वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान शंकर मंडल की 11 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी और शंकर मंडल के भाई की 10 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी के रूप में हुई है. इस दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. ऑटो पर एक ही परिवार के सभी लोग सवार थे.
श्राद्धकर्म से वापस लौट रहे थे घरः घटना के बारे में मृतक बच्चे के पिता शंकर मंडल ने बताया कि हम लोग महादेव सिमरिया से अपने मामा के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर ढाब कश्मीर लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पीछे से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही मेरे आठ वर्षीय पुत्र की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने तीनों घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. यहां डाॅक्टरों ने एक बच्चे के मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं घायल दोनों बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
"हम लोग महादेव सिमरिया से अपने मामा के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर ढाब कश्मीर लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पीछे से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही मेरे आठ वर्षीय पुत्र की मौत हो गई" - शंकर मंडल, मृत बच्चे का पिता