जमुई: बरहट थाना क्षेत्र के डाढा गांव में 10 वर्षीय पीयूष कुमार की नदी में नहाने के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम डाढा निवासी मनोज सिंह का बेटा पीयुष कुमार अपने दादा मकेश्वर सिंह के साथ डाढा नकटी नदी घाट के किनारे घास काटने गया था.
गहरे पानी में डूबने से मौत
इस दौरान नाबालिग खेलते-खेलते नकटी नदी घाट के गहरे पानी में डूब गया. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद युवक के शोर मचाए जाने पर आस-पास के ग्रामीण जमा हुए. खोजबीन करने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चलने पर बरहट थाने को सूचना दी गयी.
शनिवार को मिला शव
बरहट थानाध्यक्ष राजवर्धन ग्रामीणों के सहयोग से देर रात तक नकटी नदी घाट पर करीब दो किलोमीटर तक काफी खोजबीन की गई. उसके बावजूद बच्चे का पता नहीं चल पाया. शनिवार की सुबह गांव के कुछ लोग जब शौच करने के लिए नदी की ओर गये, तो देखा की बच्चे का शव नदी किनारे तैर रहा है.
ग्रामीणों ने दी सूचना
ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद बरहट थाने के एसआई मुकेश सिंह और एसआई शिव शंकर तिवारी ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे का शव नदी से निकाला. घटना के बाद थानाध्यक्ष राजवर्धन ने मृतक परिवार को बच्चे की अंतिम संस्कार के लिए 2500 रुपये सहयोग के रूप में दिया है.