जमुई: बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने शुक्रवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं वीसी के माध्यम से उन्होंने डीएम धर्मेन्द्र कुमार से एफएलसी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
मतदाता कार्ड में किया सुधार
इस दौरान चुनाव में कितने कर्मचारी चुनाव में लगेंगे इसकी जानकारी डीएम से लिया. जिलाधिकारी ने कहा कि कितने कर्मचारी उपलब्ध है कि नहीं इसकी जानकारी भी ली गई. इसके साथ ही उन्होंने नए मतदाता को जोड़ने, दाेहरी प्रविष्टी को हटाने और मतदाता कार्ड में सुधार के लिए चल रहे कार्यों की जानकारी ली.
अक्टूबर-नवंबर माह में होगा चुनाव
बताया जाता है कि 2020 में होने वाले आगामी बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर माह में किए जा सकते हैं. इसी को लेकर तमाम पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं इस वीसी में डीडीसी अरूण कुमार ठाकुर, एडीएम कुमार संजय प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.