ETV Bharat / state

जमुई: महापर्व छठ का हुआ समापन, घाटों पर आस्था का लगा अंबार - जमुई में छठ

महापर्व छठ व्रत नहाय खाय, खरना, शाम के अर्घ्य और रविवार सुबह के अर्घ्य के साथ जिले में संपन्न हुआ. चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व में आस्था का अंबार लगता है. जहां छठ व्रतियां भगवान भास्कर को अर्घ्य दे उनकी अराधना करती हैं.

महापर्व छठ
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 2:10 PM IST

जमुई: जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े धूम-धाम से संपन्न हुआ. 7 बज के 1 मीनट पर भगवान भास्कर के दर्शन के साथ ही छठ व्रतियों ने उन्हें अर्घ्य दे उनसे कामनाएं की. पर्व के बाद छठ व्रतियों ने लोगों में प्रसाद बाटे और पारन करने के बाद उपवास तोड़ा.

घाटों पर उमड़े लोग
जिले में महापर्व छठ पूरे धूमधाम से मनाया गया. छठ व्रतियां घाटों पर रात के 2 बजे से ही आने लगी. उनके साथ हजारों की संख्या में लोग घाटों पर उमड़े. ऐसे में पूरा माहौल भगवान सूर्य की भक्ति में लीन रहा.

महापर्व छठ का हुआ समापन

आस्था का लगता है अंबार
महापर्व छठ व्रत नहाय खाय, खरना, शाम के अर्घ्य और रविवार सुबह के अर्घ्य के साथ जिले में संपन्न हुआ. चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व में आस्था का अंबार लगता है. जहां छठ व्रतियां भगवान भास्कर को अर्घ्य दे उनकी अराधना करती हैं.

जमुई: जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े धूम-धाम से संपन्न हुआ. 7 बज के 1 मीनट पर भगवान भास्कर के दर्शन के साथ ही छठ व्रतियों ने उन्हें अर्घ्य दे उनसे कामनाएं की. पर्व के बाद छठ व्रतियों ने लोगों में प्रसाद बाटे और पारन करने के बाद उपवास तोड़ा.

घाटों पर उमड़े लोग
जिले में महापर्व छठ पूरे धूमधाम से मनाया गया. छठ व्रतियां घाटों पर रात के 2 बजे से ही आने लगी. उनके साथ हजारों की संख्या में लोग घाटों पर उमड़े. ऐसे में पूरा माहौल भगवान सूर्य की भक्ति में लीन रहा.

महापर्व छठ का हुआ समापन

आस्था का लगता है अंबार
महापर्व छठ व्रत नहाय खाय, खरना, शाम के अर्घ्य और रविवार सुबह के अर्घ्य के साथ जिले में संपन्न हुआ. चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व में आस्था का अंबार लगता है. जहां छठ व्रतियां भगवान भास्कर को अर्घ्य दे उनकी अराधना करती हैं.

Intro:जमुई " बादलों ने भगवान भाष्कर को धेर रखा था जमुई वासियों को थोड़े से 7.01am में हुआ दर्शन सुबह का अर्घ्य सूर्य को देते ही छठ व्रतियों का चार दिन का व्रत हुआ पूरा आज छठ व्रती प्रसाद पाने और वितरण करने के बाद करेंगी पारन "


Body:जमुई " बादलों ने भगवान भाष्कर को धेर रखा था जमुई वासियों को थोड़े से 7.01am में हुआ दर्शन सुबह का अर्घ्य सूर्य को देते ही छठ व्रतियों का चार दिन का व्रत हुआ पूरा आज छठ व्रती प्रसाद पाने और वितरण करने के बाद करेंगी पारन "

जमुई छठ महा पर्व के चौथे दिन आज अहले सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रतियों का चार दिन का व्रत पूरा हुआ प्रसाद वितरण और प्रसाद पाने के साथ ही आज पारन ( अन्न जल ग्रहण ) करेंगी

पूरे धूमधाम से मनाया गया महा पर्व छठ व्रत नहाय खाय , खरना , शाम का अर्घ्य और आज सुबह का अर्घ्य के बाद पूरा हुआ चार दिन तक चलने वाला महा पर्व

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " बादलों ने भगवान भाष्कर को धेर रखा था जमुई वासियों को थोड़े से 7.01am में हुआ दर्शन सुबह का अर्घ्य सूर्य को देते ही छठ व्रतियों का चार दिन का व्रत हुआ पूरा आज छठ व्रती प्रसाद पाने और वितरण करने के बाद करेंगी पारन "
Last Updated : Nov 3, 2019, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.