ETV Bharat / state

जमुई: मवेशी लदे 2 ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार - Two cattle smugglers arrested in Jamui

जमुई के खैरमा गांव के समीप पुलिस ने मवेशी लदे दो ट्रकों को जब्त किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक यूपी के रहने वाले एक और गया के रहने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है.

मवेशी
मवेशी
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 12:36 PM IST

जमुई: नगर थाना क्षेत्र के खैरमा गांव के समीप पुलिस ने मवेशी से लदे 2 ट्रकों को जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल से दो ट्रकों पर मवेशी लादकर यूपी लाया जा रहा था.

जानिए पूरा मामला
सदर थाने के अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नए साल में बेचने के लिए पश्चिम बंगाल से दो ट्रकों में मवेशी लादकर उसे यूपी ले जाया जा रहा है. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो ट्रकों में 67 मवेशी को बरामद किया. पुलिस ने दो मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान गया जिले के हेमजापुर निवासी सजाउल हसन खान के रूप में की गई. जबकि दूसरा तस्कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी हीरा यादव के रूप में की गई.

गिरफ्तार तस्कर की निशादेही पर पुलिस कर रही है छापेमारी
वहीं, सभी मवेशियों को शहर के पुरानी बाजार स्थित गौशाला के प्रांगण में रखा गया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर की निशानदेही पर मवेशी तस्करी में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी हो सकती है. इसको लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

जमुई: नगर थाना क्षेत्र के खैरमा गांव के समीप पुलिस ने मवेशी से लदे 2 ट्रकों को जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल से दो ट्रकों पर मवेशी लादकर यूपी लाया जा रहा था.

जानिए पूरा मामला
सदर थाने के अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नए साल में बेचने के लिए पश्चिम बंगाल से दो ट्रकों में मवेशी लादकर उसे यूपी ले जाया जा रहा है. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो ट्रकों में 67 मवेशी को बरामद किया. पुलिस ने दो मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान गया जिले के हेमजापुर निवासी सजाउल हसन खान के रूप में की गई. जबकि दूसरा तस्कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी हीरा यादव के रूप में की गई.

गिरफ्तार तस्कर की निशादेही पर पुलिस कर रही है छापेमारी
वहीं, सभी मवेशियों को शहर के पुरानी बाजार स्थित गौशाला के प्रांगण में रखा गया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर की निशानदेही पर मवेशी तस्करी में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी हो सकती है. इसको लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.