जमुईः बिहार में होने वाले पैक्स चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया में जिले में उत्साह देखा जा रहा है. पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद के नामांकन के लिए 26 से 28 नवंबर की तारीख तय की गई है. जिले के सभी 10 प्रखंड कार्यालयों पर दोनों पद के लिए उम्मीदवार अपने प्रस्तावक और समर्थकों के साथ ढोल बाजों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे.
पैक्स चुनाव के लिए नामांकन
नामांकन के बाद उत्साही समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ाकर और फूल मालों से उम्मीदवारों का अभिवादन किया. जिले के सदर प्रखंड के बीडीओ और पैक्स निर्वाचन पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव 2019 के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए उसी हिसाब से व्यवस्था की गई है.
नामांकन में दिख रहा उत्साह
पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के पद पर भारी संख्या में लोगों ने नामांकन किया है. खबर संकलन करने तक जमूई प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 20 उम्मीदवार नामांकन करा चुके थे. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के पद पर लगभग 40 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था.