जमुई (झाझा): जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने झाझा में व्यवसायियों का कोरोना सैंपल लिया. कोरोना बीमारी से भयभीत बिहार खुदरा विक्रेता संघ के सदस्यों ने कुछ दिन पहले व्यवसायियों का कोरोना जांच के लिए फार्म भरकर स्वास्थ्य विभाग को भेजा था. जिसको लेकर सोमवार को संघ कार्यालय में व्यवसायियों के बीच कोरोना सैंपल लिया गया.
ग्राहकों के सम्पर्क में आने से हो रहा खतरा
इधर संघ के अध्यक्ष बबलू केसरी और पूर्व मंत्री दयाशंकर प्रसाद बरनवाल ने बताया कि हमलोगों ने लाॅकडाउन के दौरान क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर राहत सामग्री का वितरण किया था. उसके बाद अनलाॅक में दुकानदारी भी की. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पूर्व में चितोचक गांव में कोरोनो मरीज मिले. पूर्व मंत्री ने कहा कि हमलोग काफी भयभीत हो गए थे. तभी जांच करवाना उचित समझा.
अस्पताल प्रबंधक ने दी जानकारी
अस्पताल प्रबंधक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार खुदरा विक्रेता संघ की ओर से कोरोना टेस्ट के लिए आवेदन दिया गया था. उन्होंने कहा कि सोमवार को 23 व्यवसायियों का कोरोना सैंपल लिया गया है.