ETV Bharat / state

जमुई में दबंगों ने की घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा

जमुई में मारपीट के घटना (Fighting in Jamui) सामने आयी है. एक घर में घुसकर कुछ दबंगों ने मारपीटकर महिलाओं और बच्चों को घायल कर दिया. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 8:35 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में मामूली विवाद में कुछ दबंगों ने एक घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट (bully people beat up women and children in Jamui) की. मंगलवार की दोपहर मारपीट में घायल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यह घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिन्हरा गांव की है. घायलों की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिन्हरा गांव निवासी दिलवार तूरी की पत्नी भारती देवी, जवाहर तूरी, रेखा देवी, रानी कुमारी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः दबंगों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को बुरी तरह से पीटा, सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती

महिलाओं और बच्चों की बेरहमी से पिटाईः मामूली विवाद में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया. इसमें घर के पुरुषों के साथ महिलाओं की भी बेरहमी से पिटाई की गई. पीड़ित भारती देवी ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर उसके दबंग पड़ोसी सुनील तूरी, गौतम तूरी सहित अन्य लोगों ने घर में घुसकर लोगों को जमकर पीटा. पिटाई से घायल होने के बाद सदर अस्पताल में हमलोग इलाज कराने आए हैं.

"मैं और मेरी गोतनी सामान लेने दुकान गए थे. तभी सुनील तूरी की पत्नी और अन्य महिलाएं गाली देने लगी. जब इसका विरोध किये तो, सुनील तूरी पीछे से आया और हमारे घर में घुसकर हमलोगों से मारपीट करने लगा. खटिया के पासी से हमलोगों की पिटाई की" - भारती देवी, पीड़िता

थाने में नहीं की गई है शिकायतः इस मामले को लेकर थाने को भी जानकारी दी गई है, लेकिन अभीतकर कोई शिकायत नहीं की गई है. घटना की बाबत लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. फिलहाल पीड़ितों की ओर से अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. यदि आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. फिलहाल पीड़ितों की ओर से अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. यदि आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी" - राजाराम शर्मा, थानाध्यक्ष, लक्ष्मीपुर

जमुईः बिहार के जमुई में मामूली विवाद में कुछ दबंगों ने एक घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट (bully people beat up women and children in Jamui) की. मंगलवार की दोपहर मारपीट में घायल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यह घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिन्हरा गांव की है. घायलों की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिन्हरा गांव निवासी दिलवार तूरी की पत्नी भारती देवी, जवाहर तूरी, रेखा देवी, रानी कुमारी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः दबंगों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को बुरी तरह से पीटा, सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती

महिलाओं और बच्चों की बेरहमी से पिटाईः मामूली विवाद में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया. इसमें घर के पुरुषों के साथ महिलाओं की भी बेरहमी से पिटाई की गई. पीड़ित भारती देवी ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर उसके दबंग पड़ोसी सुनील तूरी, गौतम तूरी सहित अन्य लोगों ने घर में घुसकर लोगों को जमकर पीटा. पिटाई से घायल होने के बाद सदर अस्पताल में हमलोग इलाज कराने आए हैं.

"मैं और मेरी गोतनी सामान लेने दुकान गए थे. तभी सुनील तूरी की पत्नी और अन्य महिलाएं गाली देने लगी. जब इसका विरोध किये तो, सुनील तूरी पीछे से आया और हमारे घर में घुसकर हमलोगों से मारपीट करने लगा. खटिया के पासी से हमलोगों की पिटाई की" - भारती देवी, पीड़िता

थाने में नहीं की गई है शिकायतः इस मामले को लेकर थाने को भी जानकारी दी गई है, लेकिन अभीतकर कोई शिकायत नहीं की गई है. घटना की बाबत लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. फिलहाल पीड़ितों की ओर से अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. यदि आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. फिलहाल पीड़ितों की ओर से अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. यदि आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी" - राजाराम शर्मा, थानाध्यक्ष, लक्ष्मीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.