ETV Bharat / state

जमुई: भाई ने किया बहन पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी

घायल लड़की को पुलिस ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं लड़की ने घर के दबाव में भाई के खिलाफ बयान देने से मना कर दिया.

जमुई में भाई ने किया बहन पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:39 PM IST

जमुई: जिले में घरेलू मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें भाई ने अपनी ही बहन पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में लड़की के गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान आये हैं. चोट को देखने से ये मालूम होता है कि हमले में किसी धारदार चीज का इस्तेमाल हुआ है. वहीं घायल लड़की का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घरेलू मारपीट में भाई ने बहन को किया जख्मी

भाई ने किया बहन पर जानलेवा हमला
दरअसल, पूरा मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के दरखा गांव का है. जहां एक नाबालिग लड़की को अपने ही भाई ने जान से मारने की कोशिश की. घायल लड़की को पुलिस ने तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं लड़की ने घर के दबाव में भाई के खिलाफ बयान देने से मना कर दिया. एसडीओ लखीन्द्र पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल नाबालिग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. लेकिन घायल लड़की से पूछताछ में साफ पता लगता है कि परिवार के दबाव में आकर लड़की भाई को बचाना चाह रही है. अभी तक तो ऐसा लगता है कि भाई बहन के बीच झगड़ा हुआ और फिर भाई ने बहन को घायल कर दिया.

jamui
जमुई का सदर अस्पातल

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में लड़की ने कहा कि चोट सीढ़ियों से गिरने के कारण लगी है. वहीं लड़की की मां ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. सदर अस्पताल के डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि लड़की के गले में गहरा घाव लगा है. घाव से लग रहा है कि हमला किसी धारदार चीज से किया गया है. एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. जल्द ही केस का खुलासा हो जाएगा.

जमुई: जिले में घरेलू मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें भाई ने अपनी ही बहन पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में लड़की के गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान आये हैं. चोट को देखने से ये मालूम होता है कि हमले में किसी धारदार चीज का इस्तेमाल हुआ है. वहीं घायल लड़की का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घरेलू मारपीट में भाई ने बहन को किया जख्मी

भाई ने किया बहन पर जानलेवा हमला
दरअसल, पूरा मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के दरखा गांव का है. जहां एक नाबालिग लड़की को अपने ही भाई ने जान से मारने की कोशिश की. घायल लड़की को पुलिस ने तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं लड़की ने घर के दबाव में भाई के खिलाफ बयान देने से मना कर दिया. एसडीओ लखीन्द्र पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल नाबालिग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. लेकिन घायल लड़की से पूछताछ में साफ पता लगता है कि परिवार के दबाव में आकर लड़की भाई को बचाना चाह रही है. अभी तक तो ऐसा लगता है कि भाई बहन के बीच झगड़ा हुआ और फिर भाई ने बहन को घायल कर दिया.

jamui
जमुई का सदर अस्पातल

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में लड़की ने कहा कि चोट सीढ़ियों से गिरने के कारण लगी है. वहीं लड़की की मां ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. सदर अस्पताल के डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि लड़की के गले में गहरा घाव लगा है. घाव से लग रहा है कि हमला किसी धारदार चीज से किया गया है. एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. जल्द ही केस का खुलासा हो जाएगा.

Intro:जमुई " भाई ने बहन पर किया जानलेवा हमला लड़की के गर्दन सहित शरीर के कई हिस्से पर कट और चोट " देखने से प्रतीत होता है किसी धारदार चीज से हमला किया गया धायल का जमुई सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है


Body:जमुई " भाई ने बहन पर किया जानलेवा हमला अब लड़की परिवार के दबाव में भाई को बचाना चाह रही है "

जमुई मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरखा गांव का एक नावालिग लड़की को सिकंदरा पुलिस के द्वारा धायल अवस्था में जमुई सदर अस्पताल लाया गया जहां धायल का इलाज किया जा रहा है गर्दन पर हाथ में और शरीर के कई गंभीर चोट

धायल का बयान लेने जमुई एसडीपीओ रामपुकार सिंह , जमुई एसडीओ ( दंडाधिकारी के रूप में ) लखिन्द्र पासवान ने बताया की सूचना मिली धायल नावालिग को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन धायल लड़की से पुछताछ में साफ पता लगता है की परिवार के दबाव में आकर लड़की भाई को बचाना चाह रही है भाई बहन के बीच झगड़ा हुआ और फिर भाई ने बहन को धायल कर दिया आगे भी मामले की जांच की जाऐगी

जानकारी के अनुसार लगभग बीते दो माह पहले सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरखा गांव से एक नावालिग लड़की पूजा कुमारी पिता श्रवण कुमार और उसी गांव के प्रभाकर कुमार पिता निरंजन महतो अचानक गायब हो गए ( गांव छोड़कर मुंबई भाग गए थे ) बाद में लड़की के माता पिता ने प्रभाकर पर नावालिग को अगवा करने का मामला दर्ज करवा दिया इधर पुलिस खोजबीन कर रही थी तभी सूचना मिली की दोनों ( नावालिग ) को अकेला धुमता देख मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है

सूचना मिलने पर सिंकदरा पुलिस दोनों को मुंबई से जमुई लाकर कोर्ट में 164 का बयान करवाया 364 का केस हुआ लड़की को परिजन को सौंप दिया गया और लड़के को जेल भेज दिया गया आज अचानक लड़की के धायल होने की सूचना मिलने पर पुलिस धायल और परिजन का बयान लेकर छानबीन में जुटी

मामले के तह में जाए तो लगभग दो माह पूर्व दोनों धर से भागे थे मुंबई में रह रहे थे इस दौरान नावालिग लड़की गर्भवती हो गई सुत्र से मिल रही जानकारी के अनुसार गर्भ रखने न रखने को लेकर परिवार में कलह हुई बहन भाई में झगड़ा बढ़ा और भाई ने किसी धारदार चीज से हमला कर दिया जिससे नावालिग लड़की का गला कटा हाथ कटा शरीर के कई भाग में गंभीर चोटे आई है

वाइट ----- एसडीओ ( दंडाधिकारी ) लखिन्द्र पासवान

वाइट ------ एसडीपीओ रामपुकार सिंह

वाइट ----- सदर अस्पताल सीएस डॉ0 सैयद नौशाद अहमद

धायल लड़की और उसकी मां से वाइट लेने का प्रयास


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " भाई ने बहन पर किया जानलेवा हमला लड़की के गर्दन सहित शरीर के कई हिस्से पर कट और चोट " देखने से प्रतीत होता है किसी धारदार चीज से हमला किया गया धायल का जमुई सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.