जमुईः बिहार के जमुई जिले के बरहट प्रखंड के भंदरा तपोवन निवासी ललन कुमार भारती ने 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने गांव और प्रखंड का ही नहीं बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. ललन की इस सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार अब वो एसडीएम बनकर राज्य की सेवा करेंगे.
ऑडिटर का ले रहा है प्रशिक्षणः ललन के पिता पंचायत के वार्ड सदस्य हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. उनके पिता ने बताया कि ललन बचपन से ही मेधावी छात्र था. प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव से करने के बाद सैनिक स्कूल नालंदा से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा पास की. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. एसडीएम के पद पर चयनित होने के बाद ललन ने बताया कि इससे पहले उनका चयन आडिटर के पद पर हो चुका है. वर्तमान में वो गया में प्रशिक्षण ले रहा है. उसने बताया कि बीपीएससी में दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है.
एसडीएम बनेगी सिकंदरा की बेटी: सिकंदरा निवासी सर्राफा व्यवसाई राजेश वर्मा की पुत्री नीतु कुमारी ने भी बीपीएससी में सफलता हासिल की है. उसका चयन भी एसडीएम के पद के लिए हुआ है. नीतू की सफलता इस मायने में भी खास है कि उसने इंटर तक की पढ़ाई घर पर रह कर सरकारी स्कूल से की है. साधारण परिवार से आने वाली नीतू के पिता राजेश प्रसाद वर्मा सिकंदरा में सर्राफा व्यवसायी हैं.
इंटर तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से कीः सिकंदरा मध्य विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने वाली नीतू ने मैट्रिक की परीक्षा 2012 में सिकंदरा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय से 82.8 फीसदी अंकों के साथ पास की. 2014 में श्री कृष्ण महाविद्यालय लोहंडा से इंटर विज्ञान की परीक्षा में 71% अंक हासिल की. 2018 में नीतू कुमारी ने राजीव गांधी प्रद्योगिकी विश्विद्यालय भोपाल से बी. टेक की पढ़ाई पूरी की.
लॉक डाउन के बाद घर लौटना पड़ाः बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद नीतू कुमारी सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली चली गयी. 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में घर वापस लौटना पड़ा, जिसके बाद से वह घर पर ही रह कर सेल्फ स्टडी कर रही थी. नीतू कुमारी को दूसरे प्रयास में यह कामयाबी मिली. शनिवार को जारी बीपीएससी 67वीं में सफलता हासिल कर सिकंदरा को गौरवान्वित कर दिया. एसडीएम के पद पर चयनित होने पर पूरा परिवार गौरवान्वित है. नीतू ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां रेखा देवी, पिता राजेश प्रसाद वर्मा के साथ ही अपने पूरे परिवार को दी है.
झाझा की सुमन संभालेगी नगर की जिम्मेवारीः जिले के झाझा प्रखंड की सुमन सौरव ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी है. सुमन ने यह कामयाबी अपने पहले प्रयास में ही हासिल की है. सुमन का लक्ष्य यूपीएससी क्रेक करना है. झाझा विस के पूर्व प्रत्याशी पिता विनोद प्र.यादव एवं गृहिणी माता संगीता देवी की लाडली सुमन का सेलेक्शन म्युनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (एमईओ) कोटि में हुआ है. यानि,उसके हाथों में नगर प्रशासन की कमान रहेगी. सुमन ने झाझा के संत जोसफ स्कूल से 10 वीं एवं दिल्ली एनसीआर के साहिबाबाद स्थित डीएलएस स्कूल से 12 वीं पास की थी. दिल्ली के हंसराज कॉलेज से केमिस्ट्री ऑनर्स किया था.
इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: दो बच्चों की मां नगमा तब्बसुम बनेंगी SDO, पति हैं JE
इसे भी पढ़ेंः BPSC Topper Aman Anand: दिल्ली से B.Tech की पढ़ाई, 66वीं बीपीएससी में RDO के लिए चयन.. इस बार बने टॉपर
इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह
इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: जमुई के 4 युवा बने BPSC के अधिकारी, सुमन सौरभ कार्यपालक पदाधिकारी तो नीतू कुमारी बनीं ADM
इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: विधायक नरेंद्र नारायण यादव की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, BPSC में 580वां रैंक, बधाइयों का लगा तांता