जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र के मानाकोला गांव स्थित दवा व्यवसायी उदय वर्मा के घर पर मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने बमबाजी की. उस समय दवा व्यवसायी अपने परिजनों के साथ घर में ही थे. बदमाश बम फेंककर भाग निकले. बम विस्फोट की आवाज से आसपास का इलाका दहल उठा. घटना की सूचना मिलते ही रात में चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से पुलिस ने बदमाशों के भागने के क्रम में छूटा एक चप्पल बरामद किया.
यह भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक, नक्सलियों के आर्थिक स्रोत खत्म करने पर चर्चा
दी जान से मारने की धमकी
दवा व्यवसायी के बड़े भाई नारायण वर्मा ने थानाक्षेत्र के ही छह लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है मंगलवार की रात 9:50 बजे के करीब थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव निवासी एलिस टोप्पो, जेम्स टोप्पो, ऐग्नाश्य हांसदा, जेस्टिन टोप्पो, एलेश टोप्पो और सूरज टोप्पो तीन बाइक से उसके घर पहुंचे और दरवाजा में धक्का देकर दरवाजा खोलने के लिए कहा. यह पूछे जाने पर कि कौन है तो बदमाशों ने कहा कि तुम्हारा बाप हैं. दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने एक बम फोड़ दिया. इसके बाद वे लोग पांच लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए.
आवेदन में कहा गया है कि इसके पूर्व भी आरोपियों द्वारा पैसा ऐंठने के लिए एससी-एसटी एक्ट में फंसाने का षड्यंत्र किया गया था. बीते साल 19 मार्च को इनलोगों ने दुकान आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. बमबाजी की घटना के बाद उनका पूरा परिवार डरा हुआ है.
"बमबारी की घटना की जांच की जा रही है. इस संबंध में दवा व्यवसायी के भाई द्वारा कुछ लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनसे दवा व्यवसायी का पूर्व से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है." राजीव कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष, चकाई