जमुई: जिले के चकाई बाजार में अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी ने चकाई बाजार स्थित दो बड़े गोदामों का ताला तोड़कर छापेमारी की. मौके पर मौजूद एमओ के समक्ष जनवितरण प्रणाली का लगभग 630 पैकेट चावल और गेहूं जब्त किया.
ये भी पढ़ें- जमुई: फोक्सा गांव में दो घर में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
जमाखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार सम्बन्धित पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दोनों गोदाम में जनवितरण प्रणाली का चावल और गेहूं अवैध रूप से खरीदकर कालाबजारी के लिए स्टॉक किया गया है. वहीं, अनुमण्डल पदाधिकारी ने दोनों गोदामों पर छापा मारकर गोदाम में रखे चावल और गेहूं को जब्त किया. वहीं, उन्होंने एमओ प्रशांत चौधरी को अपने समक्ष गोदाम को सील करने का आदेश दिया. पहले गोदाम के मालिक का नाम चकाई बाजार निवासी मारुति नन्दन गुप्ता बताया जा रहा है.
गोदामों से कालाबाजारी का अनाज बरामद
एक अन्य गोदाम का ताला तोड़कर वहां से भी लगभग 350 पैकेट जनवितरण प्रणाली का चावल और गेहूं जब्त किया. दूसरे गोदाम को भी मौके पर सील कर दिया गया है. दूसरा गोदाम चकाई बाजार निवासी राजकिशोर गुप्ता उर्फ राजा बाबू का बताया जा रहा है. अनुमण्डलाधिकारी द्वारा दोनों गोदामों के मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश एमओ को दिए गए.